नप लखीसराय ने गुरुवार को अपने बड़े बकायेदारों से होल्डिंग टैक्स की राशि वसूलने का एक नया तरीका अपनाया है़ इसके तहत नौ वर्ष से होल्डिंग टैक्स नहीं देने की वजह से नया बाजार धर्मशाला के मुख्य द्वार पर कूड़ा जमा कर दिया. हालांकि सार्वजनिक स्थल होने के कारण इसका विरोध हुआ तो सफाई जमादार ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर ऐसा किया, कार्यपालक पदाधिकारी ने ऐसे किसी आदेश देने से इनकार कर दिया.
Advertisement
बड़े बकायेदारों के घरों के आगे कूड़ा जमा करने की शुरुआत
नप लखीसराय ने गुरुवार को अपने बड़े बकायेदारों से होल्डिंग टैक्स की राशि वसूलने का एक नया तरीका अपनाया है़ इसके तहत नौ वर्ष से होल्डिंग टैक्स नहीं देने की वजह से नया बाजार धर्मशाला के मुख्य द्वार पर कूड़ा जमा कर दिया. हालांकि सार्वजनिक स्थल होने के कारण इसका विरोध हुआ तो सफाई जमादार […]
लखीसराय : नगर परिषद् लखीसराय ने अपने बड़े बकायेदारों से होल्डिंग टैक्स की राशि वसूलने का एक नया तरीका अपनाया है़ गुरुवार को नगर परिषद के जमादार की देखरेख में सफाई कर्मियों ने विगत नौ वर्ष से होल्डिंग टैक्स नहीं अदा करने वाले नया बाजार धर्मशाला के मुख्य द्वार पर नाली से निकले गंदे कूड़े को रख दिया़ धर्मशाला के मुख्य द्वार पर कूड़े का अंबार लगाने के संबंध में पूछे जाने पर नप के जमादार जीतेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के मौखिक आदेश पर ऐसा किया गया है.
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा है कि शहर के वैसे बड़े बकायेदारों, जो नोटिस भेजे जाने पर भी अपने टैक्स की अदायगी नहीं करते हैं, उनके घरों व प्रतिष्ठानों के आगे कूड़ा जमा कर दें. हालांकि धर्मशाला के सार्वजनिक स्थल होने की वजह से आसपास के लोगों व अन्य राहगीरों द्वारा इसका विरोध शुरू किये जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने ऐसे किसी आदेश से साफ इनकार कर दिया़ अब सच कौन कह रहा है कार्यपालक पदाधिकारी या सफाई जमादार, इस पर चर्चा हो रही है. स्थानीय वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने बताया इस तरह का यदि आदेश दिया गया है,
तो गलत है़ धर्मशाला का इस्तेमाल सैकड़ों लोग प्रतिदिन नि:शुल्क यूरिनल एवं शौच जाने के लिए करते हैं. आसपास के कई लोग यहां से पेयजल का भी उपयोग करते हैं. ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर इस तरह का कृत्य कहीं से भी उचित नहीं कहा जा सकता़ अन्य बड़े बकायदारों के खिलाफ इस तरह का कार्य न कर सार्वजनिक स्थल पर ऐसे कार्य किया जाना सरासर निंदनीय है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement