लखीसराय : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी शराबियों को कानून का डर या भय नहीं दिख रहा है. शराबबंदी के बावजूद भी अवैध शराब पीने व बेचने वाले अपनी अपनी तिकड़म अजमा रहे हैं. मंगलवार को उत्पाद विभाग के अवैध शराब को लेकर शहर के कि ऊल नदी, कवैया, पचना रोड सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पास से एक थैला में दाे लीटर सात सौ एमएल अवैध शराब बरामद किया गया.
इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधीक्षक पराशर शर्मा ने बताया अवर निरीक्षक उत्पाद शलैंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसमें गौतम कुमार व विकास कुमार नामक युवक को दो लीटर सात सौ अवैध शराब बरामद किया गया. अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. वहीं लखीसराय स्टेशन के पास एक युवक से शराब की 12 बोतल जब्त किये जाने की सूचना है.