बढ़ी गरमी. चिलचिलाती धूप व गरम हवा के थपेड़ों से लोग हो रहे परेशान
Advertisement
चढ़ा पारा, कहर बरपायेगी लू
बढ़ी गरमी. चिलचिलाती धूप व गरम हवा के थपेड़ों से लोग हो रहे परेशान 24 किमी/घंटे की रफ्तार से चलती रही हवा चिलचिलाती धूप में बढ़ी देसी फ्रिज की मांग लखीसराय. अप्रैल माह में चिलचिलती धूप, पछुआ हवा व बढ़ रही गरमी के प्रकोप ने आमलोगों को परेशान कर दिया है. वहीं बिजली की किल्लत […]
24 किमी/घंटे की रफ्तार से चलती रही हवा
चिलचिलाती धूप में बढ़ी देसी फ्रिज की मांग
लखीसराय. अप्रैल माह में चिलचिलती धूप, पछुआ हवा व बढ़ रही गरमी के प्रकोप ने आमलोगों को परेशान कर दिया है. वहीं बिजली की किल्लत व लो वोल्टेज भी परेशानी का सबब बनी है. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में देसी फ्रिज की मांग बढ़ गयी है. दाम में दम नहीं काम में काम नहीं के आधार पर लगभग हरेक घरों के लिये जरूरतमंद सामाग्री बन गयी है देसी फ्रिज. न बिजली की चिंता व ना ही सेहत प्रभावित होने का टेंशन.
हालांकि कोल्ड ड्रिंक्स की दुकानों को बिजली की समस्या खलती है. देहाती फ्रिज का प्रचलन अब शहरी क्षेत्र में बढ़ गया है. गांवों में रहकर पुश्तैनी धंधा चलाने वाले बिरादरी के लोग इन दिनों मिट्टी के बरतन से अच्छा खास कमाई कर ले रहे हैं. इस धंधे से जुड़े पुरानी बाजार निवासी सुनील कुम्हार ने बताया कि अब शहरी क्षेत्र में भी लोग मिट्टी के बर्तन के शौकीन हो गये हैं. बाजारों में बड़ा घड़ा 60 से 80 रुपये में बिक रहा है. जबकि सुराही 110 से 120 रुपये तक में बिक रहा है.
इस वर्ष अप्रैल माह में ही गरमी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. पारा चढ़ कर 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने लगा है.
लखीसराय : चिलचिलाती धूप व कहर बरपा रही गरम हवा के थपेड़े के कारण मंगलवार को उच्चतम तापमान चार डिग्री ऊपर चढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया.
हवा 24 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से चली. मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार मौसम की तल्खी जारी रहेगी. गरम हवा के कारण इलाके में लू के थपेड़े भी चलते रहेंगे. इधर अप्रैल माह में ही पारा इतना ऊपर जाने से मई-जून में तापमान 46 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना जतायी जा रही है. मौसम के तपिश का अंदाजा इसी से लगाया जाता है कि दोपहर में हवा की शुष्कता घटकर 17 प्रतिशत रह जाती है.
पारा 40 पार होने से हो सकती है परेशानी. चिकित्सक के मुताबिक 40 डिग्री से अधिक तापमान के बाद लोग तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. इसमें लोगों को हिट फ्रेंपस, हिट एर्ग्जशन व हिट स्टोक यानि लू का खतरा बढ़ जाता है. हिट फ्रेंपस (मांसपेशियों में ऐंठन) में धूप के कारण शरीर में ऐंठन होने लगता है. पूरे बदन में दर्द हो जाता है. जबकि हिट एर्ग्जशन( शरीर पस्त हो जाना) में सिर दर्द, शरीर में ऐंठन के साथ अन्य लक्षण दिख सकते हैं. हिट स्टोक यानि लू की चपेट में आने से लोग बीमार हो रहे हैं. गरमी अधिक बढ़ने पर लोग हिट स्टोक की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में घर से निकलने से पहले एहतियात जरूरी है. आंखें भी सूख सकती है.
आंखों का रखें ख्याल
गरमी में आंखों का विशेष ख्याल नहीं रखा जाये तो काफी समस्या होती है. धूप में अल्ट्रावायलेट किरणें होती हैं जो आंखों को सीधे नुकसान पहुंचाती हैं. असके अलावे धूप, धूलकण के कारण आंखों में कंजक्टिवाइटिस और एलर्जी जैसी समस्या होती है. इसमें आंख आना या वायरल कंजक्टिवाइटिक, आंख में पानी आना, दर्द और रेडनेस जैसी समस्याएं होती है. इससे बचने के लिए आंखों को साफ रखें. धूल पड़ने पर आंखों को पानी से जल्दी-जल्दी धोयें. इन समस्याओं से बचने के लिए आंखों में सन ग्लासेज पहनना बेहतर उपाय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement