7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस्तावेजनवीस दो दिनों की सांकेतिक हड़ताल पर

ऑनलाइन रजिस्ट्री रोकने की मांग लखीसराय/सूर्यगढ़ा : ऑन लाइन रजिस्ट्री बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर दस्तावेज नवीस बुधवार से दो दिनों के सांकेतिक हड़ताल पर चले गये. जिसके कारण जमीन के निबंधन का कार्य नहीं हो सका. दस्तावेज नवीसों के हड़ताल पर चले जाने से लगभग […]

ऑनलाइन रजिस्ट्री रोकने की मांग

लखीसराय/सूर्यगढ़ा : ऑन लाइन रजिस्ट्री बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर दस्तावेज नवीस बुधवार से दो दिनों के सांकेतिक हड़ताल पर चले गये. जिसके कारण जमीन के निबंधन का कार्य नहीं हो सका. दस्तावेज नवीसों के हड़ताल पर चले जाने से लगभग 50 लाख रुपये के सरकारी राजस्व की क्षति का अनुमान है.
जिला दस्तावेज नवीस संघ के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार कहती हैं कि बेरोजगारी दूर करेंगे लेकिन दूसरी तरफ आन लाइन रजिस्ट्री करने का निर्णय लेकर हम लोगों के बेरोजगार कर रही है.
वहीं सचिव परमानंद ने कहा कि संघ की मुख्य मांग आन लाइन निबंधन प्रक्रिया पर रोक लगाने, कातिब कल्याण कोष का गठन करने, परिश्रमिक लिखाई बढ़ाने, लाइसेंस का नवीकरण की अवधि पांच वर्ष करने की मांगे प्रमुख हैं. उन्होंने कहा द्वारा वर्तमान निबंधन प्रक्रिया को बदल कर आन लाइन निबंधन कि प्रक्रिया लागू की जा रही है. निबंधन नहीं होने के कारण थाना चौक स्थित रजिस्ट्री कार्यालय सुनसान पड़ा था. इस अवसर पर यदुनंदन प्रसाद, सरेंद्र यादव, गोपाल कुमार, उपेंद्र प्रसाद सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.
सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के मुताबिक दस्तावेज का ऑनलाइन रजिस्ट्री रोकने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार से दस्तावेज नवीस दो दिनों के सांकेतिक हड़ताल पर चले गये. हड़ताल के कारण सूर्यगढ़ा स्थित अवर निबंधन कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री का काम ठप्प रहा. दस्तावेज नवीस बसंत कुमार, मुद्रांक बिक्रेता अरबिंद कुमार आदि के
मुताबिक सरकार द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू करने से हजारों परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच जायेंगे. सरकार को इसे लागू करने के पूर्व दस्तावेज नवीस व इससे जुड़े व्यवसाय के लोगों के हितों को ध्यान में रखना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें