50 हजार के इनामी टिक्कर सिंह पर 22 मामले हैं दर्ज
Advertisement
प्रेसवार्ता. जिले के टॉप टेन अपराधियों में था शामिल
50 हजार के इनामी टिक्कर सिंह पर 22 मामले हैं दर्ज जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी टिक्कर सिंह की एसटीएफ द्वारा गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. दर्जनों मामले के आरोपी टिक्कर िसंह अंतर जिला गिरोह का सबसे कुख्यात अपराधी था व वेश बदल कर इलाहाबाद में रह रहा […]
जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी टिक्कर सिंह की एसटीएफ द्वारा गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. दर्जनों मामले के आरोपी टिक्कर िसंह अंतर जिला गिरोह का सबसे कुख्यात अपराधी था व वेश बदल कर इलाहाबाद में रह रहा था.
लखीसराय : जिला समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में पचास हजार इनामी कुख्यात अंतर राज्यीय मुजरिम को बिहार एसटीएफ के द्वारा इलाहाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि वह जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था. उन्होंने प्रेसवार्ता में बताया कि टिक्कर सिंह ऊर्फ सुनील सिंह पे सिंघो सिंह साकिन रामसेन टोला बड़हिया का स्थायी निवासी हैं.
इसके ऊपर 22 मामले दर्ज हैं. जिसमें वर्ष 1981 में बड़हिया के तत्कालीन थानाध्यक्ष स्व मथुरा रविदास हत्याकांड में फरार सहित लगभग दो दर्जन कांडों में फरार चल रहा था. वर्ष 1980 तथा 1990 के दशक में ये अंतरजिला गिरोह को सबसे कुख्यात अपराधी था. उन्होंने ने बताया कि यह शख्स वेश बदल कर इलाहाबाद में रह रहा था. 21 मार्च 2016 को बिहार एसटीएफ द्वारा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से गिरफतार किया गया था.
थाना कांड संख्या
बड़हिया थाना कांड संख्या 5 /4 78 धारा 380/324 / भादवि
बड़हिया थाना कांड संख्या 11 /1 , 78 धारा 379/ भादवि
बड़हिया थाना कांड संख्या 80 /5 81 धारा 25ए/26/शस्त्र अधिनियम
बड़हिया थाना कांड संख्या 11/89 25 ए/26/27/शस्त्र अधिनियम के तहत मामलों में आरोप पत्रित शामिल किया जा चुका है जबकि शेष में फरार चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement