19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 150 घर जले सलहा सैदपुर बिंदटोली में हादसा

लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड के समीपवर्ती शाम्हों अकहा कुरहा प्रखंड के सलहा सैदपुर बरारी टू पंचायत के सलहा विंद टोली गांव में सोमवार की शाम खाना बनाने के क्रम में आग लग गयी. इससे लगभग 150 फूस के घर जल गये. घटना में ग्रामीण राम सेवक यादव सहित चार लोगों के जख्मी होने की सूचना […]

लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड के समीपवर्ती शाम्हों अकहा कुरहा प्रखंड के सलहा सैदपुर बरारी टू पंचायत के सलहा विंद टोली गांव में सोमवार की शाम खाना बनाने के क्रम में आग लग गयी. इससे लगभग 150 फूस के घर जल गये. घटना में ग्रामीण राम सेवक यादव सहित चार लोगों के जख्मी होने की सूचना है.

आग की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गयी. शाम्हो थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अगलगी में घर में रखा नकद सहित अनाज कपड़ा व अन्य सामान पूरी तरह जल गया. कुल 20 लाख से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों की तत्परता व सूर्यगढ़ा से दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. शाम्हो बीडीओ राज किशोर साह, अंचलाधिकारी रामानंद प्रसाद, सलाह सैदपुर बरारी टू पंचायत के मुखिया अनंत कुमार उर्फ कारे लाल सिंह ने घटना स्थल पर जाकर स्थिति की जानकारी ली.अग्नि पीडि़त परिवारों को तत्काल चूड़ा व अन्य खाद्य सामग्री दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें