लखीसराय : मंगलवार को 67 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में सरकारी, गैर सरकारी, राजनैतिक, सामाजिक व निजी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया. मुख्य समारोह समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जहां जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया.
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गयी. इस मौके पर बीएमपी 1, बीएमपी 11, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं व जिला प्रशासनिक पदाधिकारीयों ने राष्ट्रीय ध्वज की सलामी दी जबकि डीएवी, दुर्गा बालिका की छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत गाये. जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने कहा कि इस जिला की स्थापना तीन जुलाई 1994 ई. में हुई थी. जिला बनने के बाद से लखीसराय जिले में विकास की गति निरंतर जारी है
व राज्य सरकार की सारी योजनाओं का यहां सफलतापूर्वक सरजमीन पर उतारने का प्रयास किया गया है. चालू वित्तीय वर्ष में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पेयजल, जनवितरण प्रणाली, वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास सहित जन उपयोगी योजनाओं चल रहे कार्यों का बिंदुवार डाटा के साथ विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा.
कि जिले के लोगों को सरकार की सारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह पारदर्शिता के साथ योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है. उन्होंने कहा इस वर्ष सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना में जिले को पूर्ण साक्षर व मद्यनिषेध के तहत शराब मुक्ति व महिला सशक्ति करण के तहत महिलाओं को उत्थान के लिए कृतसंकल्प है. जिसमें आपकी सहभागिता जरूरी है. झंडोत्तोलन के बाद जिलाधिकारी ने पेरेड का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी प्रस्तुत किया गया. जिसमें शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, लोक शिक्षा, उत्पाद विभाग, वन पर्यावरण सहित अन्य विभागों के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इधर अपने अपने कार्यालय में एसपी अशोक कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त रमेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा सुदामा देवी, स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में सिविल सर्जन डा राज किशोर, सदर अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डा मुकेश कुमार, नगर परिषद में शशि कला देवी, कृषि विभाग में ओम प्रकाश, शिक्षा विभाग में त्रिलोकी सिंह, सर्व शिक्षा अभियान में दिनेश चौधरी, स्थापना में एसबी राम, मध्याह्न भोजन में विजय कुमार मिश्रा, गोबिंद भविष्य भारती शिक्षा सेवा सदन में पंकज कुमार ने झंडोत्तोलन किया.
नाथ पब्लिक स्कूल में विश्वनाथ प्रसाद, संत जोसफ में बैंजमिन जयपाल, संत जोंस में राजेश शर्मा, संत माइकल में सुनील कुमार, कार्यानंद नगर स्थित प्रज्ञा विद्या बिहार स्कूल में प्राचार्य रंजन कुमार, डेफोडिल्स स्कूल में धर्मेन्द्र कुमार, ज्ञान दर्शन एकेडमी में प्रवीण कुमार, लिटिल फलावर स्कूल में अवधेश कुमार निराला, डीएलपी क्लब में धर्मेन्द्र कुमार ने झंडोत्तोलन किया.
जदयू कार्यालय में नीलम देवी,भाजपा कार्यालय में विधायक विजय कुमार सिन्हा, लोजपा में जोन मिल्टन पासवान, राजद कार्यलय में विधायक प्रह्लाद यादव, कांग्रेस कार्यालय में प्रभात कुमार सिंह, राजग कार्यालय में श्याम किशोर प्रसाद सिंह, रालोसपा कार्यालय में विनोद कुशवाहा, वार्ड नंबर पांच में प्रवीण कुमार चक्रवर्ती, वार्ड संख्या आठ में रिंकु कुमारी, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ में कैलाश पंडित, चैंबर कार्यालय में रामचंद्र साहा सहित अन्य कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया.