लखीसराय : शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय से निगरानी विभाग की टीम नियोजन शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर पटना चली गयी है. हालांकि कई पंचायतों में पंचायत शिक्षकों का मूल आवेेदन नहीं मिल सका है. स्थापना कार्यालय के अनुसार निगरानी विभाग शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रति गिन कर ले गयी है.
पटना जाकर सभी शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के अलावे शैक्षणिक संस्थानों में करेगी. निगरानी विभाग द्वारा कागजात ले जाने से फर्जी दस्तावेज जमा कर शिक्षक बने लोगों में हड़कंप मच गया है. बतातें चलें कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी टीम ने 2006 से बहाल नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच कर रही है. प्रथम चरण में उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक शिक्षकों की शैक्षणिक प्रशैक्षणिक जांच की गयी. अब पंचायत, प्रखंड व नगर शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच की जायेगी.