हथियारों से लैस थे अपराधी
प्रतिनिधि, सोनो/चकाई/चंद्रमंडीह
सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर बटिया घाटी में बीती रात बेखौफ अपराधियों ने मार्ग अवरूद्ध कर दर्जनों वाहन के साथ लूटपाट किया. रात्रि एक बजे से शुरू हुआ लूट का तांडव तीन बजे तक चला. इस बीच दर्जनों ट्रक व बोलेरो में सवार लोगों व वाहन चालकों से लाखों रुपये के मूल्य के जेवरात, मोबाइल व नकदी की लूट की गयी. आखिरी वक्त पर लूट के स्थान पर पहुंचा बीआर 01 जीसी -6430 नंबर के मां कालिका ट्रांसपोर्ट लखीसराय के एक बारह चक्का ट्रक के चालक से लूटपाट के बाद लुटेरों ने चालक व खलासी को बांध ट्रक लेकर फरार हो गया.
हालांकि दुमका के महारो मोड़ के समीप पेट्रोलिंग से वापस लौट रहे दुमका पुलिस को देख ट्रक छोड़कर अपराधी फरार हो गये. उक्त ट्रक का चालक लखीसराय निवासी नीतीश कुमार व खलासी मुन्ना कुमार किसी तरह अपने को बंधनमुक्त कर चकाई पहुंचा और लोगों को लूट के बारे में बताया. जिस ट्रक को लेकर अपराधी फरार हुए थे वह बड़हिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी बिमलेश कुमार का बताया जाता है,जो सरस डंगाल से गिट्टी लाने जा रहा था. लूट का शिकार बेगुसराय निवासी सत्येंद्र सिंह अपनी पत्नी विमला देवी के साथ देवघर पूजा करने जा रहे थे. लुटेरों ने इन दोनों से अंगूठी, चेन, मोबाइल के अलावे नगद 13000 की राशि लूटा. इनके बोलेरो चालक सुमन कुमार से भी लूट-पाट किया. यात्रियों ने बताया कि 8-10 की संख्या में अपराधी देशी क ट्टा व चाकू आदि से लैस थे और स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे.
इस बाबत लूट के शिकार ट्रक चालक प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर चंद्रमंडीह थाना पहुंचा, परंतु उसे यह कहकर वापस भेज दिया गया कि लूट की घटना सोनो थाना क्षेत्र में हुई है.सोनो थानाध्यक्ष राम अवतार पासवान ने बताया कि शनिवार क ी सुबह लूट की सूचना पर व स्थल पर गये, जो सोनो थाना सीमा से 2-3 किलोमीटर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में है. लिहाजा प्राथमिकी वहीं दर्ज होती.
बतातें चलें कि बटिया घाटी में आये दिन वाहनों को रोककर सड़क लुटेरे बेखौफ होकर सड़क लूट की घटना को अंजाम देते रहे हैं. हालांकि हाल के दिनों में सोनो व चंद्रमंडीह पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर क्षेत्र से सड़क लूट में संलिप्त कई अपराधियों को पकड़ा गया है. बावजूद इसके बटिया घाटी में सड़क लूट की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. विदित हो कि बटिया में कई वर्षो से सीआरपीएफ की एक कंपनी तैनात है.