Advertisement
दुकानदारों ने घेरा नप कार्यालय
दुकान हटाने की नोटिस देखते ही फुटपाथी अवैध दुकानदारों के होश उड़ गये. सभी दुकानदारों ने नप कार्यालय का घेराव करते हुए भाड़े पर जमीन दिये जाने की मांग की. लखीसराय : मंगलवार को सोनिया पोखर पर फुटपाथ दुकानदारों ने नप प्रशासन के द्वारा दुकान हटाने की नोटिस के विरोध में नप कार्यालय का घेराव […]
दुकान हटाने की नोटिस देखते ही फुटपाथी अवैध दुकानदारों के होश उड़ गये. सभी दुकानदारों ने नप कार्यालय का घेराव करते हुए भाड़े पर जमीन दिये जाने की मांग की.
लखीसराय : मंगलवार को सोनिया पोखर पर फुटपाथ दुकानदारों ने नप प्रशासन के द्वारा दुकान हटाने की नोटिस के विरोध में नप कार्यालय का घेराव किया. नप कार्यपालक पदाधिकारी संतोष रजक को आवेदन देने पहुंचे फुटपाथी दुकानदार उनकी अनुपस्थिति में कार्यालय का घेराव करते हुए मुख्य गेट पर बैठ गये.
जानकारी मिलते ही नप के सीटी मैनेजर अमित कुमार सिन्हा ने फुटपाथी दुकानदारों को समझा-बुझा कर वहां से हटाते हुए दूसरे दिन आवेदन देने की बात कही. जानकारी के अनुसार नगर परिषद के द्वारा अवैध रूप से फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने को लेकर नप प्रशासन के द्वारा उन्हें अतिक्रमित भूभाग को खाली करने का नोटिस दिया गया है.
नोटिस मिलते ही फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी रोजी-रोटी छीनते देख अपने अधिकार के लिए नगर परिषद पहुंचे जहां फुटपाथ संघ के अध्यक्ष विनय कुमार व सचिव कृष्णनंदन महतो ने बताया कि वर्षों से सोनिया पोखर के समीप 40 की संख्या में गरीब लोग रोजमर्रा की चीजें फुटपाथ पर बेच कर अपना जीवन-यापन कर रहे हैं.
इसके एवज में स्थानीय दबंग किस्म के लोगों के द्वारा अवैध रूप से वसूली भी की जाती है. इसमें चैती व आश्विन दुर्गा पूजा समिति, विश्वकर्मा पूजा समिति, विश्वकर्मा पूजा समिति के अलावे छोटू साव, रामानंद यादव, अरुण साव आदि के द्वारा अपनी जमीन बताते हुए हर महीने राशि ली जाती है. विरोध करने पर मारपीट तक की जाती है.
जब नोटिस मिला तब सभी आवेदन देने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर फुटपाथ की दुकान सरकारी जमीन पर है तो उस पर दुकान बना कर हम लोगों को दिया जाये जिसका तय भाड़ा देकर हमलोग अपना जीवन-यापन करेंगे. इससे पूर्व नप के द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को एक परिचय पत्र दिया जाये ताकि दुकान लेने में आसानी हो सके. बायोमैट्रिक सर्वे में दुकानदारों का भी नाम दर्ज हो सके इसकी मांग की गयी.
घेराव करने वालों में मुखिया कुमार, विनय ठाकुर, राजा राम मंडल, कन्हैया साव, तिजौरी साव, विकास कुमार सहित कई दुकानदार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement