असाक्षर को साक्षर करने की अपीलफोटो संख्या : 03चित्र परिचय: बैठक में उपस्थित लोक शिक्षा के सचिव और प्रखंड सचिव, केआरपी लखीसराय. मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय स्थित सभागार में जिला लोक शिक्षा समिति के प्रखंड सचिव व केआरपी की संयुक्त बैठक डीपीओ के निर्देश पर सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने किया. बैठक में निर्देश दिया कि जिला को पूर्ण साक्षर बनाना जिलेवासियों के लिये गौरव की बात होगी. गत बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि दूध देने वाले, पेपर बांटने वाले, कपड़ा धोकर पहुंचाने वाले, चिमनी भट्ठा पर कार्यरत मजदूर विभिन्न कार्यालयों में झाड़ू-पोछा लगाने वाले आदि मजदूरों को भी साक्षर करने के लिए उनके आस पास के साक्षर कर्मियों को प्रेरित करें. जिसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों व शिक्षा कर्मिर्यों को निर्देशित करें. उन्होंने कहा कि जिले के मीडिया कर्मियों, शिक्षाविदों, रचनाकारों, समाजसेवियों, जन प्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक कार्यकर्ताओं, कलाकारों, जिले के तमाम साक्षरों, साक्षरता कर्मियों के सहयोग से ही इसे हासिल किया जा सकता है. इसके लिए जिले में साक्षरता शिक्षित नागरिक, जिस स्थान पर जहां निवास करते हैं, वहां के असाक्षर को साक्षर बनाने का पुनीत कार्य प्रारंभ कर दें. तो वर्ष 2016 में ही लखीसराय जिला पूर्ण साक्षर हो जायेगा. साक्षर उपरांत स्वरोजगार से जोड़ कर जिले को आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर किया जायेगा. मौके पर प्रखंड सचिव संजय कुमार, नीलम कुमारी, माला कुमार के अलावे अन्य सचिव और केआरपी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
असाक्षर को साक्षर करने की अपील
असाक्षर को साक्षर करने की अपीलफोटो संख्या : 03चित्र परिचय: बैठक में उपस्थित लोक शिक्षा के सचिव और प्रखंड सचिव, केआरपी लखीसराय. मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय स्थित सभागार में जिला लोक शिक्षा समिति के प्रखंड सचिव व केआरपी की संयुक्त बैठक डीपीओ के निर्देश पर सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने किया. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement