27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल्ड स्टार मुंगेर ने खावा-राजपुर को किया पराजित

गोल्ड स्टार मुंगेर ने खावा-राजपुर को किया पराजित फोटो संख्या:10-विजेता टीमप्रतिनिधि, मेदनीचौकी स्थानीय किरणपुर के खेल मैदान में सोमवार को किरण ट्राफी का पांचवां लीग मैच गोल्ड स्टार क्रिकेट क्लब मुंगेर और केसीसी खावा-राजपुर टीम के बीच खेला गया. जिसमें मुंगेर की टीम ने खावा-राजपुर को 36 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता के अगले चक्र […]

गोल्ड स्टार मुंगेर ने खावा-राजपुर को किया पराजित फोटो संख्या:10-विजेता टीमप्रतिनिधि, मेदनीचौकी स्थानीय किरणपुर के खेल मैदान में सोमवार को किरण ट्राफी का पांचवां लीग मैच गोल्ड स्टार क्रिकेट क्लब मुंगेर और केसीसी खावा-राजपुर टीम के बीच खेला गया. जिसमें मुंगेर की टीम ने खावा-राजपुर को 36 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में अपनी जगह बना ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने उतरी मुंगेर की टीम 17.5 ओवर में 135 रन बना पायी. जिसमें विक्की ने दो चौके व छह छक्का की मदद से 46 तथा राजा ने 26 रन बनाये. खावा-राजपुर के गेंदवाज सौरभ द्वितीय व नीतीश ने तीन-तीन विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी खावा-राजपुर की टीम 17 वें ओवर में 99 रन ही बना पायी. मुंगेर के गेंदवाज गौरव टू ने चार व रोहित तथा फैजी ने दो-दो विकेट लिये. बैठक संपन्न सूर्यगढ़ा: सोमवार को बीआरसी अलीनगर में बीइओ रामविलास प्र. की अध्यक्षता में साक्षरता के वरीय प्रेरक -प्रेरकों की बैठक हुई. बैठक में पंचायतों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अलावे पंचायत लोक शिक्षा केंद्र को रोचक बनाने पर चर्चा की गयी. बकाया भोचर को अविलंब जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पूर्व के कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर साक्षरता के प्रखंड सचिव लाल कुमार,वरीय प्रेरक राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. छापेमारी कर बाल श्रमिक को कराया मुक्तलखीसराय: लखीसराय के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह एवं चानन के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुबोध कुमार द्वारा सोमवार को किऊल में छापेमारी कर एक 12 वर्ष के बाल श्रमिक विक्की कुमार को मुक्त कराया गया. एलइओ राजेश कुमार ने बताया कि उक्त बाल मजदूर को वकील गुप्ता की मिठाई की दूकान से मुक्त कराया गया. दुकानदार द्वारा बाल श्रमिक से एक सौ रुपया प्रतिदिन की मजदूरी पर काम लिया जा रहा था.बालक लखीसराय अमहरा पंचायत के झाखर का रहने वाला है. एलइओ श्री सिंह के मुताबिक स्व. रविंद्र साव के पत्र नियोजक वकील गुप्ता के खिलाफ बाल मजदूरी अधिनियम यवं न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत अभियोजन के अलावे दावा पत्र एवं सर्टिफिकेट केस की कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें