चकाई को अनुमंडल बनाना ही एक मात्र लक्ष्य: सावित्री फोटो- मौिे पा चकाई. आपने जो समर्थन हमें दिया उसे मैं कभी नही भूल पाउंगी़ इसलिए मैं आपसे मिलने नववर्ष के मौके पर चकाई आ गयी़ उक्त बातें चकाई विधायक सावित्री देवी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चकाई डाकबंगला में कही़ उन्होंने आगे कहा कि चकाई का विकास ही मेरा एक मात्र लक्ष्य है और इसके लिए आपने जिस तरह मेरे उपर भरोसा जताया उसे मैं कभी टूटने नहीं दूंगी़ वहीं उन्होनें कहा कि मेरा एक मात्र सपना है चकाई को अनुमंडल का दर्जा दिलाना और चकाई को अनुमंडल का दर्जा दिलाकर अपने पति स्व. फाल्गुनी यादव के अधूरे सपने को साकार करूंगी़ बस इसी तरह आप सबका सहयोग हमें मिलता रहे़ वही इस मौके पर चकाई डाकबंगला में मौजुद सैकडों लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया़ विधायक ने सभी लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी समस्या को दूर करने के लिए हम से जो भी संभव होगा वो मैं अवश्य करूंगी़ इसके उपरांत उन्होनें सभी कार्यकर्ताओंं को नववर्ष की बधाई दी़ मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, विजय शंकर यादव,जानकी यादव, रामेश्वर यादव,नकुल यादव, शिवशंकर चौधरी,चन्द्रशेखर पंडित,सुरो राय,बब्लू रावत, श्विनारायण यादव आदि दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे़
Advertisement
चकाई को अनुमंडल बनाना ही एक मात्र लक्ष्य: सावत्रिी
चकाई को अनुमंडल बनाना ही एक मात्र लक्ष्य: सावित्री फोटो- मौिे पा चकाई. आपने जो समर्थन हमें दिया उसे मैं कभी नही भूल पाउंगी़ इसलिए मैं आपसे मिलने नववर्ष के मौके पर चकाई आ गयी़ उक्त बातें चकाई विधायक सावित्री देवी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चकाई डाकबंगला में कही़ उन्होंने आगे कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement