तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न फोटो संख्या :07चित्र परिचय: प्रशिक्षित शिक्षकों को सर्टिफिकेट देते डीजी लायन विनोद कुमार सिंह प्रतिनिधि, लखीसराय सोमवार को लायंस क्लब ऑफ लखीसराय के द्वारा पुरानी बाजार के श्री गोविंद भविष्य भारती शिक्षण सेवा सदन के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण सह कार्यशाला का समापन किया गया. इस दौरान लायंस क्लब के डीजी विनोद कुमार सिंह ने प्रशिक्षित शिक्षकों को सर्टिफिकेट दिया. श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि लायंस की कल्पना उस समय की गयी जब बच्चे घर से बाहर निकलने के बाद वे अपने परिजनों की बातें को अनसुना कर शराब, गांजा, गुटखा आदि का सेवन करने लगे. विद्यालय तो दूर वे किसी प्रकार की बातें को सुनना पसंद नही करते थे तब से लायंस क्लब ने बच्चे को सुधारने व समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एक योजना बनायी. बच्चे जो समाज के एवं देश के नींव होते हैं. आज भी गांव के उस विद्यालय में शिक्षक का प्रेम स्नेह और छड़ी याद है जिनसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिली थी. पुराने जमाने में गुरूकुल में किस तरह जंगल में रह कर ध्यान से शिक्षा ग्रहण किया जाता था उसी ध्यान केन्द्र के लिए शिक्षकों में सकारात्मक सोच के माध्यम से बच्चों को विद्यालय में अनुशासन के बीच पढ़ायें. एक शिक्षक अगर एक छात्र को सुधार दे तो वह बड़ी बात होगी. इस प्रशिक्षण में बड़े ही सरलता से बच्चों के बीच शिक्षा देते हुए उनके बीच घुल-मिल कर पढ़ाने की कला बतायी गई है. कार्यक्रम के दौरान लायन राजेन्द्र सिंघानियां ने विद्यालय के पांच मेघावी छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा दिलाने की घोषणा की जिसके लिए विद्यालय के संचालक की ओर से प्रस्ताव लायंस क्लब को भेजा जायेगा उस पर विचार कर उसका किताब से लेकर स्कूल फीस, ड्रेस आदि का खर्च वहन किया जायेगा. शिक्षकों के द्वारा बनाये गये पेंटिंग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने पर शिक्षक को सम्मानित किया गया. गोविंद भविष्य भारती के शिक्षक दिनेश कुमार, डीएभी विद्यालय के शिक्षिका काजल कुमारी, प्राइवेट स्कूल संघ के जिलाध्यक्ष धमेंद्र कुमार शामिल है. मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन डा. प्रवीण कुमार सिन्हा, लायन डा. श्याम सुंदर सिंह, लायन आलोक कुमार अग्रवाल, लायन सीताराम सिंह, लायन पूनम राज प्रशिक्षक, गोविंद भविष्य भारती के संचालक पंकज सिंह, रंजीत कुमार, रंजन कुमार सिंह, दिलखुश कुमार, संतोष कुमार, आदि उपस्थित थे. मरीजों की सूई देने व देखभाल को लेकर प्रशिक्षणफोटो संख्या:08चित्र परिचय: कार्यशाला में शामिल एएनएम लखीसराय: सोमवार को सदर अस्पताल स्थित स्वास्थ्य समिति के सभागार में एएनएम को मरीजों की देखभाल एवं सुई संबंधित जानकारी को लेकर डीआईओ बीके मिश्रा एवं अशोक कुमार भारती के द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें बड़हिया, सूर्यगढ़ा तथा रामगढ़ चौक प्रखंड के एएनएम शामिल हुए. कार्यशाला में नियमित टीकाकरण की जानकारी दी गई जिससे कमजोर वर्ग जिसका अक्षदान 80 प्रतिशत से कम है. वैसे एएनएम को मजबूती प्रदान करने के लिए जानकारी दी गई. टीकाकरण के बाद होने वाली परेशानी, प्रसव पूर्व देखभाल, एचआईवी, समुदाय आधारित संगठन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काली खांसी, टेटनेस, जपानी इन्सेफलाईिटस, मातृ- शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय टीकाकरण आदि बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जानकारी दी गई. तथा सूई देने वक्त बरतने वाली सांवधानियां सहित कई बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया गया. मौके पर एएनएम पूजा कुमारी, रीना कुमारी, संगीता कुमारी, राधा कुमारी, बबीता कुमारी आदि मौजूद थे. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न फोटो संख्या :09चित्र परिचय: बैठक में शामिल सभी पीएचसी प्रभारी एवं अन्य लखीसराय : सोमवार को सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के नव निर्मित भवन के सभागार में वार्षिक समीक्षा को लेकर सिविल सर्जन राज किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के सभी पीएचसी पदाधिकारी, बीएचएम एवं लेखापाल की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक में सिविल सर्जन ने गत वर्ष में पीएचसी में खर्च की गई राशि, दवा की उपलब्धता, लक्ष्य के अनुरूप कार्य आदि की जानकारी लेते हुए विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश दिये. उन्होंने स्वास्थ्य कार्ड के द्वारा मरीजों की कि गई इलाज से संबंधित रिपोर्ट की मांग करते हुए वर्ष 2016 में स्वास्थ्य गारंटी योजना मद के बारे में लक्ष्य की जानकारी मांगी. इस दौरान डीपीएम मो. खालिद हुसैन ने सप्ताहिक बैठक में दी जाने वाली रिपोर्ट नहीं उपलब्ध कराने पर नराजगी जताते हुए कहा कि जल्द से जल्द रिपोर्ट देते हुए प्रत्येक शनिवार को मेल पर रिपोर्ट दो बजे तक भेंज दे जिससे जिलाधिकारी के सामने समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत किया जा सके. मौके पर उपाधीक्षक डा. मुकेश कुमार, प्रबंधक नंद किशोर भारती, लखीसराय, सूर्यगढ़ा, रामगढ़, बड़हिया, पिपरिया, हलसी के पीएचसी प्रभारी, बीएचएम, लेखापाल मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन दिवसीय प्रशक्षिण कार्यशाला संपन्न
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न फोटो संख्या :07चित्र परिचय: प्रशिक्षित शिक्षकों को सर्टिफिकेट देते डीजी लायन विनोद कुमार सिंह प्रतिनिधि, लखीसराय सोमवार को लायंस क्लब ऑफ लखीसराय के द्वारा पुरानी बाजार के श्री गोविंद भविष्य भारती शिक्षण सेवा सदन के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण सह कार्यशाला का समापन किया गया. इस दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement