भय के साये में कार्य करने को विवश हैं बाल विकास परियोजना कार्यालय में कर्मी फोटो : 7(क्षतिग्रस्त बाल विकास परियोजना कार्यालय)प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जर्जर बाल विकास परियोजना कार्यालय भवन में भय के साये में कार्य कर रहे हैं कर्मी. भयभीत कर्मी बताते हैं कि इस कार्यालय का जर्जर दिवाल से किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकता है. कार्यालय कक्ष का दक्षिणी एवं पश्चिमी दीवार में मोटी दरार हो गयी है. कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी अनुज कुमार बताते हैं कि यहां कार्यरत सभी कर्मी डर-डर कर कार्य करते हैं. कार्यरत कर्मी बताते हैं कि इन दिनों लगातार भूकंप के झटके भी आ रहे है. इस कार्यालय का दीवाल और छत जर्जर हो कर रह गया. जिसमें बैठकर कार्य करना खतरा से खाली नहीं है. इसके बावजूद भी हमलोग कार्य कर रहे हैं. बरसात के दिनों में अधिक डर सा लगता है दिवाल में आयी दरार सालभर से अधिक समय से देखा जा रहा है.जो धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. इसके बावजूद भी कोई तदम नहीं उठाया जा रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर सीडीपीओ कुमारी देवमणि ने बतायी कि इसे लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया है.
Advertisement
भय के साये में कार्य करने को विवश हैं बाल विकास परियोजना कार्यालय में कर्मी
भय के साये में कार्य करने को विवश हैं बाल विकास परियोजना कार्यालय में कर्मी फोटो : 7(क्षतिग्रस्त बाल विकास परियोजना कार्यालय)प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जर्जर बाल विकास परियोजना कार्यालय भवन में भय के साये में कार्य कर रहे हैं कर्मी. भयभीत कर्मी बताते हैं कि इस कार्यालय का जर्जर दिवाल से किसी भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement