सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर रविवार की अहले सुबह हुआ हादसा
Advertisement
आमने-सामने दो बसों की टक्कर में दर्जनों लोग घायल
सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर रविवार की अहले सुबह हुआ हादसा सिकंदरा : थाना क्षेत्र के सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग पर रामडीह एवं तुलाडीह गांव के बीच रविवार अहले सुबह दो बस वाहन के आमने- सामने के भिड़ंत में दर्जन से यात्री घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सिकंदरा से नवादा की ओर जा रही जनता […]
सिकंदरा : थाना क्षेत्र के सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग पर रामडीह एवं तुलाडीह गांव के बीच रविवार अहले सुबह दो बस वाहन के आमने- सामने के भिड़ंत में दर्जन से यात्री घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सिकंदरा से नवादा की ओर जा रही जनता टुरिस्ट बस विपरित दिशा से आ रही अन्नपूर्णा बस से टकरा गयी.
इस दुर्घटना में दोनो वाहन का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में घायल यात्रियों को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरा लाया गया. घटना में घायल यात्रियों की शिनाख्त पकरीबरामा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी दिनेश राम की पत्नी दुलारी देवी की गंभीर अवस्था को देख कर बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया. घायल रवैय निवासी गोपाल कुमार,गोखुला निवासी मुकेश सिंह,धीरा निवासी भीम शर्मा,नावाडीह निवासी श्रीकांत, रामाशीष कुमार का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
उक्त घटना में घायल कई यात्रियों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में भी कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत कर दोनो वाहन को अलग करवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement