भगवान महावीर के दर्शन को आज सिकंदरा आयेंगे मुख्यमंत्री तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन,पूर्व मंत्री ने भी लिया जायजा फोटो : 8(मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जन्मस्थान का जायजा लेते डीएम कौशल किशोर, एसपी जयंतकांत व अन्य पदाधिकारी)सिकंदरा(जमुई) साल के अंतिम दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी प्रतिमा के दर्शन को लेकर सिकंदरा प्रखंड के लछुआड़ पहुुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन जोर शोर से तैयारियों में जुटा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को हैलीकॉप्टर के द्वारा दिन में 10 बजे जन्मस्थान पहुंचेंगे. जन्मस्थान में जैनधर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मस्थली को नमन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन्मस्थान में करोड़ों की लागत से बनाये जा रहे भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का मुआयना करेंगे. जन्मस्थान में आधे घंटे के कार्यक्रम के बाद सीएम हैलीकॉप्टर के द्वारा ही लछुआड़ आयेंगे. जहां वे जैन मंदिर से भगवान महावीर की प्रतिमा का दर्शन करेंगे. भगवान महावीर के दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंदिर परिसर में ही अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान जैन श्वेतांबर सोसायटी व महावीर हॉस्पीटल की ओर से उन्हें मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया जायेगा. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन जोर शोर से तैयारियों में जुटा है. बुधवार को जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर, एसपी जयंतकांत, एसडीएम विजय कुमार समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारियों ने लछुआड़ पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. सीएम के भगवान को लेकर झारो सिंह,पालो सिंह,उच्च विद्यालय के समीप हैलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं संवेदनशील व नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में जुटा है. बुधवार को जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर व एसपी जयंतकांत समेत कई वरीय पदाधिकारी जैन मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर सीएम के आगमन की तैयारियों में जुटे रहे. उल्लेखनीय है कि बीते 27 नवंबर को जन्मस्थान से भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी प्रतिमा चोरी कर ली गयी थी. हालांकि 6 दिसंबर को बिछवे के समीप से प्रतिमा को बरामद कर लिया गया था. लेकिन प्रतिमा चोरी की घटना के बाद से ही भगवान की जन्मभूमि सिकंदरा लगातार सुर्खियों में बना रहा और प्रतिमा के बरामदगी के बाद से ही सीएम के आगमन की संभावना जतायी जा रही थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
भगवान महावीर के दर्शन को आज सिकंदरा आयेंगे मुख्यमंत्री
भगवान महावीर के दर्शन को आज सिकंदरा आयेंगे मुख्यमंत्री तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन,पूर्व मंत्री ने भी लिया जायजा फोटो : 8(मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जन्मस्थान का जायजा लेते डीएम कौशल किशोर, एसपी जयंतकांत व अन्य पदाधिकारी)सिकंदरा(जमुई) साल के अंतिम दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी प्रतिमा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement