10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

किसानों की समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना फोटो : 4(धरना में भाग लेते पूर्व विधायक अजय प्रताप व भाजपा कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, जमुई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्थानीय कचहरी चौक पर किसानों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार की उदासीनता एवं वादाखिलाफी के विरोध में जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत की […]

किसानों की समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना फोटो : 4(धरना में भाग लेते पूर्व विधायक अजय प्रताप व भाजपा कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, जमुई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्थानीय कचहरी चौक पर किसानों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार की उदासीनता एवं वादाखिलाफी के विरोध में जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत की अध्यक्षता में धरना दिया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह भाजपा नेता अजय प्रताप ने कहा कि धरना तो महज शुरूआत है,किसानों को समर्थन मूल्य,बोनस व बकाया राशि दिलाने के लिए उग्र आंदोलन भी किया जायेगा और अगर जरूरत पड़ी तो चक्का जाम भी किया जायेगा. उन्होने वर्तमान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सूबे के लोगों ने जिस भरोसे से जदयू,राजद,कांग्रेस गठबंधन को बहुमत दिया,यह सरकार उस भरोसे पर खरा नहीं उतर पा रही है. प्रदेश उपाध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी विश्वनाथ भगत ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश-लालू की सरकार ने पूरे राज्य में तीन लाख टन धान के खरीद की घोषणा की थी. लेकिन अब तक मात्र दो हजार टन धान की खरीद हो पायी है. कई जगहों पर क्रय केंद्र भी नहीं खोला गया. राज्य में विकास और न्याय दोनों समाप्त हो चुका है.जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने कहा कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव ने घूम-घूम कर किसानों के हित में कई लोक लुभावन घोषणा किया था, वह घोषणा लोक लुभावन बन कर रह गया है. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह,राजकिशोर सिंह,भास्कर सिंह,सुरेंद्र यादव,विकास प्रसाद सिंह,प्रिय रंजन सिन्हा,रामनाथ सिंह,नरेंद्र सिंह,सोनेलाल पासवान,कृष्ण कुमार सिंह,प्रदीप सिन्हा,अनिल कुमार पाठक,कार्तिक वर्मा,बृजनंंदन सिंह,अंजनी भगत,सत्यनारायण तुरी,मुस्ताक अंसारी ने भी अपने-अपने बातों को रख कर किसान-किसान के साथ कंधा-से-कंधा मिला कर चलने की बात कहा. मौके पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें