सेंटअप एक्जाम के बाद भी नियमित चलेंगी कक्षाएं : डीइओ शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डीइओ ने दिये कई निर्देश फोटो : 9 बैठक में भाग लेते डीईओ बीएन झा व अन्य.प्रतिनिधि, जमुई वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 की तैयारी को लेकर स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को संबोधित करते हुए डीईओ श्री झा ने बताया कि वर्ग दशम के निर्धारित पाठ्यक्रम को पूरा करने हेतु सेंटअप एक्जाम के बाद भी नियमित कक्षाएं संचालित की जायेगी और सेंटअप एक्जाम के परीक्षा परिणाम का छात्रवार विश्लेषण किया जायेगा. बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर मैट्रिक परीक्षा की तैयारी हेतु मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया है. जिसकी मदद से छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए तैयार किया जाये और साप्ताहिक जांच परीक्षा भी लिया जाय. उन्होंने कहा कि सभी छात्र का ईमेल एड्रेस भी उपलब्ध करायें, ताकि छात्र का प्रवेश पत्र, अंक पत्र भेजा जा सके. डीइओ श्री झा ने प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय के प्रधान को समन्वयक व दो सहायक शिक्षक की समिति बनाने का निर्देश दिया, ताकि प्रखंड में चल रहे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की तैयारी का विश्लेषण करते हुए सुधार लाने का प्रयास किया जाय. उन्होंने उच्चोत्तर माध्यमिक शिक्षकों को भी माध्यमिक कक्षा का क्लास लेने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीपीओ काशीलाल पासवान,सहायक साधनसेवी अमित कुमार,राके श आनंद,मो. मुर्तजा आलम के अलावे प्रधानाध्यापक मो. खालिद हुसैन,गौरी शंकर सिंह,शशिशेखर प्रसाद,इला कुमारी,सलीम अंसारी,दीनानाथ पांडेय,रामानुज सिंह,धु्रव कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.
Advertisement
सेंटअप एक्जाम के बाद भी नियमित चलेंगी कक्षाएं : डीइओ
सेंटअप एक्जाम के बाद भी नियमित चलेंगी कक्षाएं : डीइओ शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डीइओ ने दिये कई निर्देश फोटो : 9 बैठक में भाग लेते डीईओ बीएन झा व अन्य.प्रतिनिधि, जमुई वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 की तैयारी को लेकर स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement