11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा: विजय प्रकाश

समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा: विजय प्रकाश फोटो : 16(जनता से रूबरू श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश.जमुई : राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह जमुई विधायक विजय प्रकाश ने शनिवार को देर संध्या नगर क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया. इस दौरान वे जनता की समस्याओं से […]

समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा: विजय प्रकाश फोटो : 16(जनता से रूबरू श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश.जमुई : राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह जमुई विधायक विजय प्रकाश ने शनिवार को देर संध्या नगर क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया. इस दौरान वे जनता की समस्याओं से रूबरू हुए. मौके पर जानकारी देते हुए मंत्री श्री प्रकाश ने बताया कि जमुई के सभी मतदाताओं के बहुमूल्य मत के बदौलत ही मुझे मंत्री और विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं समर्पण भाव से अनवरत जनता से सेवा करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि मैं सभी मतदाताओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास करके मुझे अपना एक एक मत दिया है. जनता की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर एक-एक करके दूर किया जायेगा और जमुई को विकास के मामले में बिहार के पटल पर सबसे अब्बल दर्जे पर लाया जायेगा. उन्होंने बताया कि विकास के मामले में कोई समझौता नहीं किया जायेगा. सभी वर्ग की समस्याओं को हर हाल में दूर किया जायेगा. क्योंकि इस क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्रमुखता है. जनता को अगर कोई भी समस्या है तो वे सीधे मुझसे आकर कहें. उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक हल किया जायेगा. मैं एक पहरेदार की तरह जनता की सेवा करता रहूंगा. इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार,अमर भगत,गोपाल गुप्ता,रिंकू साह,मुन्ना साह समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें