परिभ्रमण पर रवाना हुआ छात्र-छात्राओं का दल सोनो. मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत कन्या मध्य विद्यालय सोनो से शनिवार को छात्र-छात्राआें का एक दल राजगीर के लिए रवाना हुआ़ पूर्व प्रमुख व वर्तमान में मुखिया पति सत्येंद्र राय, नरेंद्र सिंह व सुनील दूबे ने सुबह सात बजे हरी झंडी दिखा कर परिभ्रमण दल को रवाना किया़ 22 छात्र व 22 छात्राओं वाले वर्ग अष्टम के 44 बच्चों के दल के साथ विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार, मनोज राम, संतोष कुमार व शिक्षिका सुनीता कुमारी, प्रियदर्शिनी, नूतन कुमारी व सुधा कुमारी भी गयीं.शिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि राजगीर में प्रातिक छटाओं के बीच स्थित तमाम ऐतिहासिक स्थलों को बच्चे देख पाएंगे. साथ ही राजगीर के गर्म पानी के प्रातिक स्रोत का भी वे आनंद उठायेंगे. वापसी में बच्चों को नालंदा के ऐतिहासिक खंडहर को भी दिखलाया जायेगा़ बच्चों के साथ गए शिक्षक व शिक्षिकाएं इन जगहों के ऐतिहासिक महत्व के बारे में उन्हें बताएंगे़ वहीं दूसरी ओर मध्य विद्यालय चुरहेत से 35 छात्र छात्रा का एक दल देवघर के लिए रवाना हुआ़ प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के नेतृत्व में ये बच्चे बटिया की वादियो का लुत्फ उठाते हुए देवघर के धार्मिक स्थलो व नंदन पहाड़ जैसे जगहों की सैर करेंगे़ शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति सचिव उजाला देवी,वार्ड सदस्य नीतू देवी व रामदेव ठाकुर, कामदेव सिंह, मदन सिंह, ब्यूटी कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने परिभ्रमण दल को चुरहेत से रवाना किया़
Advertisement
परभ्रिमण पर रवाना हुआ छात्र-छात्राओं का दल
परिभ्रमण पर रवाना हुआ छात्र-छात्राओं का दल सोनो. मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत कन्या मध्य विद्यालय सोनो से शनिवार को छात्र-छात्राआें का एक दल राजगीर के लिए रवाना हुआ़ पूर्व प्रमुख व वर्तमान में मुखिया पति सत्येंद्र राय, नरेंद्र सिंह व सुनील दूबे ने सुबह सात बजे हरी झंडी दिखा कर परिभ्रमण दल को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement