धान की पुंज में आग लगाने के विरोध में किया सड़क जाम फोटो : 2(सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाते एसडीओ विजय कुमार व थानाध्यक्ष संजीव कुमार)जमुई . सदर थाना क्षेत्र के अगहरा गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने शंभु पासवान के खलिहान में रखे धान के पुंज में आग लगा देने के विरोध में बुधवार को गांव के समीप जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर जानकारी देते हुए शंभु पासवान ने बताया कि हमलोग सपरिवार खाना खाकर सोने के लिए चले गये थे. इसी दौरान हमलोगों ने देखा कि घर के सामने रखी हुई धान की पुंज आग लग गयी है. हमलोगों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन सारा प्रयास विफल रहा. उन्होंने बताया कि छह माह पूर्व से ही हमारे मोबाइल पर 9504300076 पर कॉल आ रहा था और बार-बार यह कह रहा था कि बैजनाथ यादव के घर का पता बता दो सबका जान बच जायेगा. चंदन पासवान की मां ने हमसे से दो लाख रुपया लिया था और बोली थी कि एक महिना के अंदर लौटा देंगे. लेकिन एक माह बीत जाने पर भी हमकों पैसा नहीं मिला है. इसलिए चंदन के घर के आगे रखा धान का बोझा जला देंगे और मंगलवार को रात्रि में धान का बोझा जला दिया. शंभु पासवान के धार के बोझा जलाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों आवागमन बाधित कर दिया. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार,अवर निरीक्षक बुद्धदेव पासवान व संजय सिंह ने मौके पर पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर जाम तोड़वाया.
Advertisement
धान की पुंज में आग लगाने के विरोध में किया सड़क जाम
धान की पुंज में आग लगाने के विरोध में किया सड़क जाम फोटो : 2(सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाते एसडीओ विजय कुमार व थानाध्यक्ष संजीव कुमार)जमुई . सदर थाना क्षेत्र के अगहरा गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने शंभु पासवान के खलिहान में रखे धान के पुंज में आग लगा देने के विरोध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement