घर में आग लगा मुखिया की हत्या की कोशिशघर में नहीं होने के कारण बची जान
रामगढ चौक : प्रखंड क्षेत्र के बिल्लो पंचायत के मुखिया चन्द्रदेव पासवान उर्फ सुरी पासवान के कामता नगर गांव स्थित घर में अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या की नियत से आग लगा दी. घर में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया. मुखिया ने बताया कि वे इस घर में पंचायत के लोगों से मिल कर शिकायत सुनते थे तथा ज्यादा रात होने पर यहीं रुक जाते थे.
रात में जरूरी कार्य व तबीयत खराब होने पर गांव जाना पड़ा, लेकिन लोगों को लगा कि मैं घर के अंदर सोया हूं और आग लगा दी. घर में नहीं होने के कारण मेरी जान बच गयी. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी जान मारने की कोशिश की गयी थी. इसको लेकर थाना में आवेदन भी दिया था.