10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो के धक्के से युवक की मौत, एनएच 80 जाम

लखीसराय/सूर्यगढ़ालखीसराय : सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर रविवार की सुबह सूर्यगढा थाना क्षेत्र के मानुचक नवटोलिया गांव के समीप बोलेरो के धक्के से मानुचक गांव के महेश पासवान के 25 वर्षीय पुत्र रविन्द्र कुमार उर्फ राबो की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के समीप ही एनएच को दो घंटे से अधिक […]

लखीसराय/सूर्यगढ़ालखीसराय : सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर रविवार की सुबह सूर्यगढा थाना क्षेत्र के मानुचक नवटोलिया गांव के समीप बोलेरो के धक्के से मानुचक गांव के महेश पासवान के 25 वर्षीय पुत्र रविन्द्र कुमार उर्फ राबो की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के समीप ही एनएच को दो घंटे से अधिक समय तक जाम रखा.

घटना बाद भाग रहे बोलेरो को खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों ने सिविल ड्रेस में वाहन हो कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे प्रभारी एसएचओ दीपक कुमार के साथ हाथापाई कर दी. जिससे उनके नाक में चोट आयी व रक्तश्राव होने लगा. मामले को लेकर मृतक के भाई धर्मेंद्र कुमार की बयान पर बोलेरो चालक के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि चालक भागने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक मृतक रविंद्र अपने ननिहाल सलेमपुर से ऑटो के द्वारा घर लौट रहा था. ऑटो से उतर कर वह सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी क्रम में लखीसराय से सूर्यगढ़ा आ रही बोलेरो ने युवक को ठोकर मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

उसे इलाज के लिये सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी. इधर घटना के बाद बोलेरो का चालक वाहन लेकर भागने लगा. ग्रामीणों ने वाहन का पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश की. इसी बीच सूर्यगढ़ा पुलिस को घटना की सूचना मिली. प्रभारी एसएचओ दीपक कुमार सादे लिवास में ही घटना स्थल की ओर कूच कर गये.

प्रखंड कार्यालय के समीप प्रभारी एसएचओ ने भाग रहे बोलेरो को कब्जा में लेने की कोशिश की. तभी वाहन का पीछा कर रहे ग्रामीण वहां आ गये व वाहन को गांव की ओर ले जाने की कोशिश की. सादे लिवास में प्रभारी एसएचओ को ग्रामीण पहचान नहीं पाये ओर उनके साथ हाथापाई करने लगे. जिससे एसएचओ घायल हो गये.

युवक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गये व मानुचक गांव के समीप एनएच को सुबह 8 बजे से 10.22 बजे तक जाम रखा. ग्रामीण मृतक के परिजनों को अबिलंब सरकारी सहायता देने, गांव के समीप तीन जगहों पर स्पीड ब्रेकर देने व स्थानीय विधायक प्रह्लाद यादव को बुलाने की मांग कर रहे थे.

बाद में बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, प्रभारी एसएचओ दीपक कुमार, माणिकपुर एसएचओ हरिशंकर कश्यप आदि के समझाने व बीडीओ के द्वारा मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की तत्काल सहायता तथा पंचायत के मुखिया कृष्णदेव पासवान के द्वारा कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत डेढ़ हजार रुपये की आथिक सहायता देने के बाद जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें