सूबे के विकास के लिए स्त्री शिक्षा जररी: डाॅ रविंद्र झाझा. समाज, सूबा एवं देश के विकास के लिए सभी तबके के लोगों के लिए शिक्षा बहुत ही जरुरी है़ खासकर सूबे के विकास के लिए स्त्री शिक्षा बहुत जरुरी है. उक्त बातें झाझा विधायक डाॅ रविंद्र यादव ने स्थानीय रेलवे स्टेशन क्लब में आयोजित प्रशिक्षणों उपरांत प्रमाणपत्र वितरण समारोह में रविवार को कहा़ उन्होंने कहा कि यदि एक बेटी शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है. संस्था के सदस्यों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इसी तरह महिलाओं को स्वावलंबी शिक्षा देते रहें ताकि भविष्य में एक सुसंस्कृत समाज का निर्माण हो सके़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ई.आई पी गुप्ता ने कहा स्त्री शिक्षा के बिना समाज सुधार की कल्पना करना बेमानी होगी. हमें स्त्री शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा. आयोजक बिजय कुमार विरागी, शिवशंकर प्रसाद, प्रवीण कुमार, जीतेन्द्र कुमार, गौतम कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि 6 माह तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिलाई,कढ़ाई,बुनाई के अलावा मेहंदी लगाने की भी प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर, ज्योति कुमारी, रानी कुमारी, मेघा कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.
Advertisement
सूबे के विकास के लिए स्त्री शक्षिा जररी: डॉ रवद्रिं
सूबे के विकास के लिए स्त्री शिक्षा जररी: डाॅ रविंद्र झाझा. समाज, सूबा एवं देश के विकास के लिए सभी तबके के लोगों के लिए शिक्षा बहुत ही जरुरी है़ खासकर सूबे के विकास के लिए स्त्री शिक्षा बहुत जरुरी है. उक्त बातें झाझा विधायक डाॅ रविंद्र यादव ने स्थानीय रेलवे स्टेशन क्लब में आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement