21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ ने किया वद्यिालय का औचक निरीक्षण

डीपीओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण शिक्षिका रंजू देवी की लगातार अनुपस्थिति पर दिया कार्रवाई के संकेतफोटो : 6(परियोजना बालिका विद्यालय में पंजियों का निरीक्षण करते डीपीओ काशीलाल पासवान)प्रतिनिधि, सोनो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी काशीलाल पासवान ने औचक निरीक्षण करने स्थानीय प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे़ विद्यालय की शिक्षिका रंजू कुमारी के बिना […]

डीपीओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण शिक्षिका रंजू देवी की लगातार अनुपस्थिति पर दिया कार्रवाई के संकेतफोटो : 6(परियोजना बालिका विद्यालय में पंजियों का निरीक्षण करते डीपीओ काशीलाल पासवान)प्रतिनिधि, सोनो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी काशीलाल पासवान ने औचक निरीक्षण करने स्थानीय प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे़ विद्यालय की शिक्षिका रंजू कुमारी के बिना आवेदन अनुपस्थित रहने पर उन्होंने शिक्षिकोपस्थिति पंजी में क्रास किया़ उन्होंने पंजी का निरीक्षण पिछले कुछ माह की उपस्थिति को लेकर किया, लेकिन निरीक्षण के दौरान पाया कि रंजू कुमारी तो लंबे समय से अनुपस्थित रह रही है़ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार ने डीपीओ को बताया कि रंजू कुमारी ने गत 13 मई 2015 को विद्यालय में योगदान दी और अगले ही दिन 14 मई से गरमी की छुट्टी प्रारंभ हो गयी. गरमी छुट्टी के बाद जब 4 जून को विद्यालय खुला तब 20 जून तक तो वो विद्यालय आयी. परंतु 20 जून के बाद उसने 29 जून तक आकस्मिक अवकाश में चलीं गयी. वे अपनी अवकाश को बढ़ाते हुए 30 जून से 15 जुलाई तक चिकित्सा अवकाश में रही. डीपीओ यह जानने का प्रयास किया कि इस अवकाश के लिए उन्होंने नियम की प्रक्रिया अपनायी या 16 जुलाई से नये प्रभारी के रूप में योगदान देते ही रंजीत कुमार ने जब देखा कि चिकित्सा अवकाश को लेकर कोई कागजात आदि नहीं है तो वे उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित लिखना शुरू किये़ 12 अगस्त तक अनुपस्थित रहने के बाद 13 अगस्त को विद्यालय प्रभारी के नाम आये निबंधित पत्र में शिक्षिका ने अपनी अस्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया़ परंतु पत्र के साथ कोई चिकित्सीय पुर्जा की प्रति नही भेजी़ 31 अक्तूबर तक लगातार अनुपस्थिति के बाद अचानक 2 नवंबर को शिक्षिका रंजू विद्यालय में योगदान दी़ तीन दिन उपस्थिति के बाद पुन: 2 दिन अनुपस्थित रही और पूरे नवंबर माह में उनकी उपस्थिति व अनुपस्थिति चलती रही़ सारी बातों को जानकर डीपीओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षिका पर जहां संवैधानिक कार्रवाई का संकेत दिया. वही प्रभारी को भी कठघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि इतने दिनों तक शिक्षिका की अनुपस्थिति व उनके चिकित्सीय अवकाश और बाद में योगदान करने को लेकर अपने वरीय पदाधिकारियों से क्यों नहीं मार्गदर्शन लिया. डीपीओ के साथ लिपिक राकेश आनंद भी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें