प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र धोषित करने की मांग चकाई . पिछले चार वर्षों से सुखाड़ की मार झेल रहे प्रखंड के किसानों का हाल बेहाल होकर रह गया है़ लगातार चार वर्षों से पानी के अभाव में धान का फसल सुख जाने से एक ओर जहां किसानों की आर्थिक स्थिती बद से बदतर हो गई है. वही खेती के लिए बैंकों तथा महाजनों से लिए गये कर्ज नहीं चुका पाने से भी किसानों का दिन का चैन और रात की नींद हराम होकर रह गयी है़ प्रखंड के किसान मुरलीधर तिवारी, पप्पू राय, शुब्बल पांडेय, बसंत माहथा, अमीन राय,भीम पंडित सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से प्रर्याप्त वर्षा नहीं होने के कारण धान के पैदावार में किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है. इस वर्ष भी प्रखंड में लगातार बारिश नहीं होने के कारण धान का फसल सूख कर मर गया़ किसानों ने आगे बताया कि हर वर्ष सरकार द्वारा धान के फसलों की सिंचाई के लिए तीन बार डीजल अनुदान मिला करता था. लेकिन इस वर्ष डीजल अनुदान की राशि समुचित ढ़ंग से नहीं मिल सका है.किसान बताते हैं कि धान की फसल बेचकर हमलोग रब्बी फसल लगाते थे मगर जब धान का फसल ही नहीं हुआ है तो अब रब्बी फसल भी प्रभावित हो जायेगा.किसानों ने जिला प्रशासन से चकाई प्रखंड को सुखाड क्षेत्र घोषित करवाने की मांग किया है.जिससे किसानों को राहत मिल सके .
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र धोषित करने की मांग
प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र धोषित करने की मांग चकाई . पिछले चार वर्षों से सुखाड़ की मार झेल रहे प्रखंड के किसानों का हाल बेहाल होकर रह गया है़ लगातार चार वर्षों से पानी के अभाव में धान का फसल सुख जाने से एक ओर जहां किसानों की आर्थिक स्थिती बद से बदतर हो गई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement