ट्रेन से गिर कर शिक्षक की मौत
बड़हिया : शुक्रवार को बड़हिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर कर एक शिक्षक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पटना जिला के बेढ़ना गांव निवासी शिक्षक मार्कंडेय सिंह के रूप में की गयी. मृतक हावड़ा – अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से बाढ़ स्टेशन से लखीसराय जा रहे थे. तभी बड़हिया स्थित पोल संख्या 434/4 के समीप वे ट्रेन से गिर गये व उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक के पॉकेट से मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान की गयी.
जीआरपी बड़हिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है व उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है.आगलगी से हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति स्वाहाबड़हिया. प्रखंड के जैतपुर पंचायत के रामनगर गांव में बालेश्वर यादव के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
पीड़ित से मिली जानकारी के अनुसार आगलगी की घटना में टीवी, पंखा, बिछावन, रजाई, कंबल, चावल, गेहूं आदि जल गया. घटना की लिखित सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गयी है.नामजद अभियुक्त गिरफ्तारबड़हिया.
बड़हिया थाना कांड संख्या 166/10 के नामजद अभियुक्त नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 पुरानी छावनी इंगलिश निवासी मिथुन कुमार को बड़हिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लोहिया चौक के समीप से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.