125 श्रमिकों के आवेदन पत्रों की हुई जांच फोटो : 7(आवेदनों की जांच करते श्रम अधीक्षक रोहित कुमार व अन्य)जमुई श्रमिकों के निबंधन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के लिए शुक्रवार को श्रम अधीक्षक रोहित कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय श्रम संसाधन विभाग में जिला सत्यापन समिति की बैठक हुई. इस बाबत जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि मौके पर 125 श्रमिकों के आवेदनों की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि बिहार भवन एवं अन्य सन्निनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ लेने हेतु श्रमिकों का निबंधन आवश्यक है. भवन,बांध,पुल,सड़क आदि के निर्माण कार्य में लगे कर्मकार निर्माण मजदूर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. निबंधन हेतु मजदूरों की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि कल्याण बोर्ड द्वारा विकलांगता पेंशन,विवाह के वित्तीय सहायता, परिवार पेंशन,औजार खरीदने हेतु ऋण,भवन निर्माण अथवा क्रय करने हेतु ऋण, दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता, मातृत्व लाभ आदि योजनाएं चलायी गयी है. निबंधन करा कर महिला या पुरुष श्रमिक इन योजनाओं का लाभ उठा सकते है. इसके अलावे भी राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के हित को देखते हुए बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आदि कार्यक्रम चलाये गये हैं. इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, रामदास मंडल, राजेश टोपनो, बैजनाथ प्रसाद, प्रकाश कुमार, साकेंद्र प्रसाद, बासुदेव राय आदि मौजूद थे.
Advertisement
125 श्रमिकों के आवेदन पत्रों की हुई जांच
125 श्रमिकों के आवेदन पत्रों की हुई जांच फोटो : 7(आवेदनों की जांच करते श्रम अधीक्षक रोहित कुमार व अन्य)जमुई श्रमिकों के निबंधन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के लिए शुक्रवार को श्रम अधीक्षक रोहित कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय श्रम संसाधन विभाग में जिला सत्यापन समिति की बैठक हुई. इस बाबत जानकारी देते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement