11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यशाला

शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यशाला फोटो : 5(कार्यशाला का संबोधित करती मुखिया रंजिता कुमारी व अन्य)जमुई जिले के खैरा प्रखंड के जीतझिंगोई पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रधानचक के प्रांगण में युवा विकास समिति और श्री भुवनेश्वरी सेवा संस्थान की ओर शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके […]

शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यशाला फोटो : 5(कार्यशाला का संबोधित करती मुखिया रंजिता कुमारी व अन्य)जमुई जिले के खैरा प्रखंड के जीतझिंगोई पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रधानचक के प्रांगण में युवा विकास समिति और श्री भुवनेश्वरी सेवा संस्थान की ओर शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुखिया रंजीता कुमारी ने कहा कि शिक्षा हमारे अंदर अच्छा संस्कार पैदा करती है और हमारे शैक्षणिक, शारीरिक व चारित्रिक विकास में अहम भूमिका निभाती है. युवाओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा हासिल करके अपने आप को समाज में बेहतर तरीके से स्थापित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा हमें जीवन के हर कदम पर सही राह दिखाने का काम करती है. शिक्षा हमसबों को अपना वास्तविक मुकाम हासिल करने में भी अभूतपूर्व सहयोग प्रदान करती है. उपमुखिया संजय कुमार रजक,समाजसेवी अरुण चौहान व अरुण मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के बगैर मनुष्य का जीवन अंधकारमय है, इसलिए प्रत्येक युवा और युवती को अथक परिश्रम करके उपयोगी व व्यवहारिक शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए. ताकि हमारा जीवन शिक्षा रूपी लौ से हमेशा प्रकाशवान बना रहे. प्रधानाध्यापक चंडी प्रसाद विश्वकर्मा ने शिक्षा के बल पर समाज और देश के निर्माण में सहयोग देने की अपील की,क्योंकि इसके बिना सर्वांगीण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस अवसर पर एसआरजी साक्षरता सकलदीप पासवान, शिक्षक रणविजय सिंह, रामकिशोर सिंह, सुलेखा कुमारी के अलावे रूपेश कुमार, शांतनु कुमार, बीरबल कुमारी,सन्नी कुमार, छोटेलाल तिवारी, रवि कुमार, सरयुग मंडल, उमेश शर्मा, बिरेंद्र मंडल, प्रमोद शर्मा, बिरजू मांझी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें