17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की शक्षिा के लिए ग्रामीण भी निभायें दायत्वि

बच्चों की शिक्षा के लिए ग्रामीण भी निभायें दायित्व लोक सेवा संस्थान ने कसरौटी गांव में लगाया जागरूकता शिविरप्रतिनिधि, सोनो प्रखंड के केशोफरका पंचायत अंतर्गत कसरौटी गांव में लोक सेवा संस्थान द्वारा शिक्षा जागरूकता शिविर लगाया गया़ स्थानीय मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा को समर्पित इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव लीलो यादव […]

बच्चों की शिक्षा के लिए ग्रामीण भी निभायें दायित्व लोक सेवा संस्थान ने कसरौटी गांव में लगाया जागरूकता शिविरप्रतिनिधि, सोनो प्रखंड के केशोफरका पंचायत अंतर्गत कसरौटी गांव में लोक सेवा संस्थान द्वारा शिक्षा जागरूकता शिविर लगाया गया़ स्थानीय मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा को समर्पित इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव लीलो यादव ने ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति अपने दायित्व को समझने को कहा़ उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य व अच्छे समाज के निर्माण के लिए बच्चों को सही शिक्षा दिलाने में अपनी भूमिका निभायें. दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में आज भी नामांकन का मूल उद्देश्य मध्याह्न भोजन व स्कूल से मिलने वाली राशि तक ही सिमट कर रह गयी है जबकि अभिभावकों का मूल उद्देश्य अपने बच्चों की शिक्षा होनी चाहिए़ अभिभावकों से अपने बच्चे ससमय विद्यालय भेजने की गुहार लगाते हुए उन्होंने कहा कि आप यह भी देखें कि विद्यालय में शिक्षक आते हैं कि नहीं और अगर आते हैं तो वे हमारे बच्चों को समुचित शिक्षा दे रहे हैं या नहीं. लोगों को इस दिशा में जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आपके बच्चों की शिक्षा के लिए तमाम व्यवस्था की है. अब आपको भी अपना दायित्व निभाना है़ उपस्थित शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने उन्होंने आग्रह किया़ इस मौके पर अगहरा के समाजसेवी राजेंद्र यादव, स्कूल के प्रभारी विनय दास, टोलासेवक किशुन रजक, ग्रामीण मनोज यादव, शंभु यादव, अरविंद सिंह, कालेश्वर यादव सहित दर्जनों ग्रामीण व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें