13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साथ खाने-पीने वाले युवक ने ही ली जान

लखीसराय : रविवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के पतनेर गांव में गोली से घायल युवक की सोमवार की देर रात पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मंगलवार को शह पतनेर गांव पहुचते ही गांव में मातम पसर गया, वहीं ग्रामीण मुख्य सड़क पर शव रखकर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग […]

लखीसराय : रविवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के पतनेर गांव में गोली से घायल युवक की सोमवार की देर रात पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मंगलवार को शह पतनेर गांव पहुचते ही गांव में मातम पसर गया, वहीं ग्रामीण मुख्य सड़क पर शव रखकर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

समाजसेवी युगल किशोर मांझी ने बताया कि मांझी समुदाय के साथ बहुत ही गलत हुआ है. मारपीट की बात में किसी की हत्या कर देना कहां का इंसाफ है. उन्होंने कहा कि उसी के घर में शराब पीकर गाली-गलौज किया जिसका विरोध करने पर गोली मार दी गयी जो निंदनीय है. जिला प्रशासन इस का इंसाफ करे,

अन्यथा गरीबों की आवाज को सड़क से सांसद तक उठाया जायेगा. वहीं नप उपाध्यक्ष अरविंद पासवान ने कहा कि जिले में पतनेर गांव में मांझी, मुसहर, पासवान आदि को दबा कर रखना चाहता है. उनकी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. जब इसका विरोध किया गया तो उसकी आवाज दबाने के लिए गोली मार दी गयी.

जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात अशोक मांझी के घर पर गौतम कुमार शराब पीने आया था. उसी दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग कर अशोक को बुलाया. जिसके जबाब में अशोक ने भी जाति सूचक गाली दी. लोजपा के जिलाध्यक्ष जॉन मिल्टन पासवान व हम के नेता बिनोद कुमार ने बताया कि इसके बाद दोनों ने बैठकर शराब पिया. शराब के नशे में दोनों उलझ गये. उसके बाद मुहल्ले की ही एक लड़की के साथ छेड़खानी की गयी. विरोध करने पर दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई.

मारपीट उपरांत गौतम ने शराब के नशे में घर से पिस्तौल लाकर अशोक मांझी को गोली मार दी. जिससे अशोक पूरी तरह घायल हो गया. अशोक को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच भेजा गया. जहां इलाज के क्रम में सोमवार की देर रात उनकी मौत हो गयी. मंगलवार सुबह शव को लखीसराय लाया गया. जहां शव को रखकर ग्रामीण आरोपी गौतम की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को मुंगेर भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें