17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां 40 वर्ष से हो रही है मां काली की पूजा

यहां 40 वर्ष से हो रही है मां काली की पूजा फोटो : 08चित्र परिचय: सीने पर कलश लिये महिला प्रतिनिधि, लखीसराय40 वर्ष पूर्व पंजाबी मुहल्ला वार्ड नंबर 15 की एक महिला फुल कुमारी देवी को रात्रि में स्वप्न आया कि वह मां काली की प्रतिमा बैठा कर पूजन कर रही है. सुबह होते ही […]

यहां 40 वर्ष से हो रही है मां काली की पूजा फोटो : 08चित्र परिचय: सीने पर कलश लिये महिला प्रतिनिधि, लखीसराय40 वर्ष पूर्व पंजाबी मुहल्ला वार्ड नंबर 15 की एक महिला फुल कुमारी देवी को रात्रि में स्वप्न आया कि वह मां काली की प्रतिमा बैठा कर पूजन कर रही है. सुबह होते ही स्वप्न को साकार करने के लिए उनके द्वारा अपने घर के नजदीक खाली जमीन पर दशहरा पूजा के शुभ अवसर पर मां काली की प्रतिमा अपने पुत्र और कुछ सदस्यों के सहयोग से स्थापित कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कराने की शुरुआत की गयी. नियमपूर्वक नौ दिन पूजा के बाद दसवीं को मां को अंतिम विदाई दी गयी. तब से दुर्गा पूजा के अवसर पर यहां मां काली की मूर्ति स्थापित कर पूजा की जा रही है. उक्त बातें सदस्य सह वार्ड पार्षद जॉन मिल्टन पासवान ने कही. बताया कि कुछ समय बाद जमीन मालिक के विरोध करने पर रेलवे की परती जमीन पर सन 1975 में ग्रामीणों व सदस्यों के सहयोग से मंदिर बनाया गया. उन्होंने कहा कि पूर्व में कमेटी के सदस्य में फुल कुमारी देवी के पुत्र रामदेव राउत, दिलीप राउत, मुकेश राउत, नारायण राउत, अर्जुन राउत, प्रदीप राउत, आनंदी पासवान, राजेन्द्र पासवान सहित दर्जनों सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा. मंदिर में जो भी श्रद्धालु भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर अपनी मन्नतें मांगते हैं उनकी मांग मां काली अवश्य पूरा करती है. उसके बाद सन 2000 में नयी कमेटी का गठन किया गया. जो वर्तमान में तन मन धन से कार्य कर मंदिर का पूजा अर्चना कर मंदिर निर्माण में सहयोग कर रही है. बीरेंद्र कुमार राउत ने बताया कि अध्यक्ष नारायण राउत, सचिव राजपाल राउत, वार्ड पार्षद जॉन मिल्टन पासवान की देखरेख में पिपरिया की एक महिला अपने कलेजे पर कलश रख कर मां की आराधना में तल्लीन है. उन्होंने कहा कि 2010 में मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नामांकन कराया था. जिसमें विधायक विजय कुमार सिन्हा की जीत हुई थी. इसी मंदिर से जॉन मिल्टन पासवान ने भी पहली बार माथा टेक कर नामांकन लिये और वार्ड पार्षद के चुनाव में जीत हासिल की. मां काली का मंदिर आस्था का केन्द्र बना है. जिसको लेकर पिपरिया कन्हाईपुर की एक महिला मां काली मंदिर में सीने मर कलश लेकर मां की आराधना में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि मान्यता है कि दुर्गा पूजा के पहली या दूसरी पूजा को इस मंदिर में आज भी सर्प निकलते है और वो विलीन हो जाते हैं. मंदिर में यह आज भी अद्भुत नजारा लोगों को साफ दिखता है. दुर्गा पूजा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर की गयी तालाब की सफाईफोटो : 09चित्र परिचय: संसार पोखर में कचड़े की सफाई करते कर्मी.प्रतिनिधि, लखीसरायजिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को वार्ड पार्षद रंजीत राम के द्वारा नगर परिषद के कर्मी के सहयोग से दुर्गा पूजा के दशमी को प्रतिमा विसर्जन के लिए संसार पोखर की सफाई शुरू कर दी गयी है. पार्षद रंजीत व सफाई कर्मचारी जितेंद्र कुमार राउत ने संयुक्त रूप से बताया कि साल भर से नया बाजार पचना रोड स्थित संसार पोखर में मुहल्ले के लोगों के द्वारा गंदगी फेंकी जाती है. जिससे पोखर का अस्तित्व बिगड़ रहा है. जिला प्रशासन के आदेश एवं नप पदाधिकारी सुरेश रजक के नेतृत्व में 14 सफाई कर्मी के सहारे संसार पोखर की खुदाई की जा रही है. सफाई के बाद मंदिर के ट्रस्ट की ओर से पोखर की सफाई रखने के लिए कमेटी को कहा जायेगा तथा मंदिर में जमीन की घेराबंदी कर उसमें दो गेट लगाने का कार्य किया जायेगा जिससे तालाब की गरिमा बची रहेगी. पूर्व से ही इस तालाब में मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन होता है. इसके लिए इस तालाब को बचा कर इसे संजो कर रखने की जरूरत है. इसके लिए जिला प्रशासन को लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें