उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर दिखेगा जमुई स्टेडियम में फोटो : 4(पूजा पंडाल का निर्माण करते कारीगर)जमुई . वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में स्थापित मां दुर्गा पंडाल को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर की तर्ज पर निर्माण किया जा रहा है. समिति के संस्थापक आनंद प्रकाश, अध्यक्ष सह व्यवस्थापक अरविंद कुमार उर्फ गब्बर सिंह, रविंद्र कुमार उर्फ रवि सिंह तथा मंटू सिंह ने आदि ने बताया कि इस बार मां के दर्शन को आये श्रद्धालु को यहां निर्मित पंडाल में उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर रूप में देखने को मिलेगा. समिति के सदस्यों ने बताया कि पंडाल को कारीगरों द्वारा भव्य रूप दिया जा रहा है. जबकि मां की प्रतिमा को भी मूर्तिकारों द्वारा दिन रात एक कर भव्य व आकर्षक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. पूजा समिति के ओर से पंडाल में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के प्रवेश तथा निकास हेतु अलग-अलग व्यवस्था होगी. रात्रि में मेला परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जा रही है. मेला परिसर में आने वाले लोगों के सुरक्षा के लिए भी समुचित व्यवस्था की जा रही है. मेला आये लोगों के मनोरंजन के लिए मेला परिसर में तारामांची, ब्रेक डांस, ड्रेगन झूला, कटघोड़वा, मीना बाजार आदि की भी व्यवस्था की गयी है.
Advertisement
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर दिखेगा जमुई स्टेडियम में
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर दिखेगा जमुई स्टेडियम में फोटो : 4(पूजा पंडाल का निर्माण करते कारीगर)जमुई . वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में स्थापित मां दुर्गा पंडाल को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर की तर्ज पर निर्माण किया जा रहा है. समिति के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement