लखीसराय : संविदा पर बहाल चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित करने, चिकित्सक के रिक्त पदों पर बहाली व नियमित चिकित्सकों के लंबित प्रोन्नति सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को राज्य भर में चिकित्सक एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर होंगे.
सदर अस्पताल में संविदा पर कार्यरत चिकित्सक डॉ आनंद शंकर ने बताया कि हड़ताल के कारण सदर अस्पताल में सभी आकस्मिक एवं वाह्य विभाग बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि संविदा पर बहाल चिकित्सक व अन्य कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर चिकित्सक सांकेतिक हड़ताल पर होंगे.
कहा कि सदर अस्पताल सहित अन्य जगहों पर चिकित्सकों की काफी कमी है. चिकित्सक के कुल 124 सृजित पदों में से मात्र 26 कार्यरत हैं. रिक्त पदों पर बहाली की मांग की गयी है, ताकि चिकित्सकों का सही तरीके से एप्वाइंटमेंट हो सके. उन्होंने बताया कि नियमित चिकित्सकों का वर्ष 2008-09 से ही प्रोन्नति की मांग लंबित है. सरकार अगर इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करेगी तो बैठक के उपरांत 30 अगस्त से चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी.