स्थानीय लोग किसी प्रकार से अपने अपने घरों से बच्चे को निकालने का प्रयास करते हुए सुरक्षित निकाले. इसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे बिजली कर्मी को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. विभाग से नया तार लगाये जाने की मांग करते हुए विद्युत कर्मी को भगा दिया. हालांकि विद्युत कर्मी रात भर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. बुधवार की सुबह विभाग के कर्मी द्वारा थाना को सूचना दी गयी. सूचना के बाद पुलिस के पहुंचते ही ओझवा पोखर निवासी पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद एवं बिजली विभाग मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे. महिलाओं ने पुलिस को खदेड़ने की कोशिश की.
लेकिन एसआई अयोध्या प्रसाद ने वार्ड के बुद्धिजीवियों के सहयोग से स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. बाद में विद्युत कर्मी के द्वारा नये तार लगाये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद शांत हुए. घटना की जानकारी मिलते ही हिंदुस्तान अवाम मोरचा के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार चक्रवर्ती उर्फ सोनी घटना स्थल पहुंचे. घायल विजय मंडल की पत्नी विभा देवी एवं भुनेश्वर राम से मिल कर उसे सांत्वना दी. वहीं स्थानीय ग्रामीण रामवती देवी, नवीन कुमार, बबलू मंडल, नवीन कुमार, रज्जु पटेल, आनंद मंडल ने बताया कि तार टूटने के कारण आग की लपट उठ रही थी. लोग डरे सहमे घर में दुबके रहे. आधे घंटे तक तार से आग की लपटें निकलती रहीं. बाद मे बिजली आपूर्ति बंद कर लोग घर से बाहर आ सके. तार के टूटने के कारण नया बाजार सहित अन्य स्थलों पर लगभग 24 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही.