10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जजर्र हाइटेंशन तार गिरा दो घायल, किया हंगामा

लखीसराय: मंगलवार की देर शाम नया बाजार वार्ड नं 19 ओझवा पोखर के समीप हाई टेंशन तार अचानक टूट कर गिर गया. इससे वार्ड में अफरा-तफरी मच गयी. तार की चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गये. उनका इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया. तार गिरने के […]

लखीसराय: मंगलवार की देर शाम नया बाजार वार्ड नं 19 ओझवा पोखर के समीप हाई टेंशन तार अचानक टूट कर गिर गया. इससे वार्ड में अफरा-तफरी मच गयी. तार की चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गये. उनका इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया. तार गिरने के कारण उक्त स्थल पर आग की लपटें उठने लगी.

स्थानीय लोग किसी प्रकार से अपने अपने घरों से बच्चे को निकालने का प्रयास करते हुए सुरक्षित निकाले. इसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे बिजली कर्मी को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. विभाग से नया तार लगाये जाने की मांग करते हुए विद्युत कर्मी को भगा दिया. हालांकि विद्युत कर्मी रात भर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. बुधवार की सुबह विभाग के कर्मी द्वारा थाना को सूचना दी गयी. सूचना के बाद पुलिस के पहुंचते ही ओझवा पोखर निवासी पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद एवं बिजली विभाग मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे. महिलाओं ने पुलिस को खदेड़ने की कोशिश की.

लेकिन एसआई अयोध्या प्रसाद ने वार्ड के बुद्धिजीवियों के सहयोग से स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. बाद में विद्युत कर्मी के द्वारा नये तार लगाये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद शांत हुए. घटना की जानकारी मिलते ही हिंदुस्तान अवाम मोरचा के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार चक्रवर्ती उर्फ सोनी घटना स्थल पहुंचे. घायल विजय मंडल की पत्नी विभा देवी एवं भुनेश्वर राम से मिल कर उसे सांत्वना दी. वहीं स्थानीय ग्रामीण रामवती देवी, नवीन कुमार, बबलू मंडल, नवीन कुमार, रज्जु पटेल, आनंद मंडल ने बताया कि तार टूटने के कारण आग की लपट उठ रही थी. लोग डरे सहमे घर में दुबके रहे. आधे घंटे तक तार से आग की लपटें निकलती रहीं. बाद मे बिजली आपूर्ति बंद कर लोग घर से बाहर आ सके. तार के टूटने के कारण नया बाजार सहित अन्य स्थलों पर लगभग 24 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही.

कहते हैं अभियंता
कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार ने कहा कि कर्मी बिजली तार की मरम्मत करने के लिए रात में ही घटना स्थल पहुंच गये थे. लेकिन स्थानीय लोगों के आक्रोश के कारण रात में कार्य नहीं हो सका. लोगों क ो समझा बुझा कर तार की मरम्मत करा ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें