पीरीबाजार: पूर्व रेलवे के जमालपुर-किऊल रेलखंड के अभयपुर-मसूदन रेलवे स्टेशन के बीच बेनीपुर रेल गुमटी के पास ट्रेन से कट कर 45 वर्षीय एक अज्ञात अधेड़ की मौत हो गयी. अभयपुर रेलवे स्टेशन के एएसएम की ओर से पीरीबाजार थाना एवं जमालपुर रेल थाना में मेमो दिया गया है. इसमें बताया गया है कि रेलखंड के 378/6-7 किलोमीटर के बीच पर एक अज्ञात की लाश पड़ी है. समाचार लिखे जाने तक जमालपुर रेल पुलिस नहीं आयी थी एवं मृतक की लाश घटनास्थल पर ही पड़ी थी.भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बड़हिया: शुक्रवार को बड़हिया नगर भाजपा कार्यालय में बड़हिया प्रखंड सह नगर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक नगर अध्यक्ष नरोत्तम कुमार की अध्यक्षता में हुई.बैठक में क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में 17 जून को एक वृद्ध की हुई हत्या मामले में निर्दोष लोगों को फंसा दिये जाने की आलोचना की गयी. विधायक ने कहा कि वृद्ध की हत्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं को फंसाने का कुचक्र रचा गया है, जो व्यक्ति वृद्ध की जान बचाने अस्पताल ले गया था उस पर मामला दर्ज कराना अशोभनीय है. विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मान-सम्मान की रक्षा के लिए हमलोग हमेशा तत्पर हैं. किसी भी हालत में उनका मनोबल गिरने नहीं दिया जायेगा. बैठक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल बड़हिया थानाध्यक्ष रामनिवास से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार, रामानुग्रह सिंह, रामशोभा सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, अनिल कुमार, पंचायत अध्यक्ष राजीव कुमार, मृत्युंजय कुमार, विलास महतो सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Advertisement
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
पीरीबाजार: पूर्व रेलवे के जमालपुर-किऊल रेलखंड के अभयपुर-मसूदन रेलवे स्टेशन के बीच बेनीपुर रेल गुमटी के पास ट्रेन से कट कर 45 वर्षीय एक अज्ञात अधेड़ की मौत हो गयी. अभयपुर रेलवे स्टेशन के एएसएम की ओर से पीरीबाजार थाना एवं जमालपुर रेल थाना में मेमो दिया गया है. इसमें बताया गया है कि रेलखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement