27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल का बेदाग सफर रहा केंद्र सरकार का : विधायक

लखीसराय: एक वर्ष के कार्यकाल मे भाजपा की सरकार बेदाग रही और किसी प्रकार का घोटाला सामने नहीं आया. उक्त बातें जिला अतिथि गृह में केंद्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में […]

लखीसराय: एक वर्ष के कार्यकाल मे भाजपा की सरकार बेदाग रही और किसी प्रकार का घोटाला सामने नहीं आया. उक्त बातें जिला अतिथि गृह में केंद्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राजग गंठबंधन की सरकार देश के गरीबों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है. जनता को 12 रुपये में दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ दिया गया.

वहीं 12 करोड़ लोगों के खाते में सीधे सब्सिडी देकर चोरी रोकी गयी. पूरे देश में पिछले 30 वर्षो के कुल बिजली उत्पादन के बराबर एक वर्ष में बिजली पैदा हुई. बिहार में रेलवे द्वारा गंगा नदी पर दीघा पहलेजा के बीच रेल सह सड़क पुल का निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपये व कई अन्य योजना दी. बरौनी में बंद पड़े खाद कारखाने को चालू करने का निर्णय लिया गया. बिहार को एम्स जैसा एक अन्य संस्थान खोलने की अनुमति प्रदान की गयी. छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर के भारतीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना का निर्णय लिया गया.

गंगा नदी तट पटना के घाटों का विकास और सौंदर्यीकरण, सारनाथ-बोधगया-वाराणसी बौद्ध सर्किट में विश्व स्तरीय सुविधा की स्वीकृति मिली. पिछले तीन वर्षों से लंबित मोतिहारी में महात्मा गांधी के नाम पर केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति दी गयी. बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए अलग ग्रामीण फीडर योजना का शुभारंभ किया गया. किसानों के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 1 हजार करोड़ की लागत से सूक्ष्म सिंचाई योजना शुरू की गयी. अटल पेंशन योजना के तहत सामान्य व्यक्ति को भी पेंशन योजना से जोड़ा गया. इसके अलावा प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास योजना के तहत गया शहर का चयन, भागलपुर में टेक्सटाइल मेगा कलस्टर की स्थापना की घोषणा की गयी. मौके पर विनोद कुशवाहा, मुकुल कुशवाहा, अमरदीप प्रजापति, विपिन सिंह, विजय सिंह सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें