झाझा : रविवार को बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश शिक्षक नेताओं के द्वारा प्रखंड के शेर मध्य विद्यालय के गुर्दा पीड़ित शिक्षक हरि रविदास को ग्यारह हजार रुपया की आर्थिक सहायता दी गयी.
मौके पर संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने मांग करते हुए कहा कि गुर्दा से पीड़ित को शिक्षक को राज्य सरकार सहायता के लिए 10 लाख रुपया दे ताकि समुचित ईलाज हो सके. साथ ही सभी तरह के शिक्षक संघों एवं शिक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि पीड़ित शिक्षक को हर संभव मदद करें ताकि पीड़ित का समुचित ईलाज संभव हो सके.
सहायता राशि देने के मौके पर मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, साधन सेवी संतोष कुमार, शिक्षक शिवेश कुमार झा, राजीव कुमार आदि थे. विदित हो कि प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव निरंजन पासवान, फागू रविदास आदि ने भी पीड़ित शिक्षक को सात हजार रुपया की सहायता दी है.