जानकारी के अनुसार पटना के कंकड़बाग से बोलेरो संख्या जेएच 09 जे 3661 पर सवार होकर लोग पूजा अर्चना के लिए देवघर जा रहे थे.
इसी दौरान चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के चोरकट्टा मोड़ के निकट घटना हो गयी. जिससे उस पर सवार पटना कंकड़बाग निवासी रामाकांत यादव, अनिता देवी, रीता देवी, नालेश कुमार, शत्रुधन यादव, हारण यादव, लालजीत यादव एवं सोनु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया़ स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना चंद्रमंडीह थाने को देकर सभी घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल देवघर भेज दिया़ इधर पुलिस घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है़.