सिमुलतला: थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुरंडा के प्रांगण में बीड़ी मजदूरों की समस्या को लेकर एक आम सभा कनौदी पंचायत के मुखिया चमकीला देवी के नेतृत्व में संपन्न हुई. मौके पर रहे बीड़ी मजदूर संघ के जिला महामंत्री पीएन सिंह ने कहा कि पूरे जिले में लगभग छह लाख लोग है.
जिनके परिवार का भरन पोषण बीड़ी मजदूरी पर निर्भर है और वर्तमान सरकार की गलत नीतियों के कारण आज सूबे के सभी बीड़ी कंपन्नी बंद होने के कगार पर है.
इसलिए इस सभा के माध्यम से सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि वो अपनी इस नीति को वापस ले. हम सभी मजदूर इस मांग की आवाज को बल देने के लिए अगामी 10 फरवरी को प्रखंड स्तर पर एक धरना प्रदर्शन करेंगे. जिला पदाधिकारी सहित मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे. इसके बाद भी सरकार अगर अपनी नीतियों में बदलाव नहीं करेगी तो हम सभी मजदूर आंदोलन पर उतारु होंगे. आयोजित सभा में प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सिंह, सुमित्र देवी, रंजन कुमार, बसंती देवी, उर्मिला कुमारी, मालती देवी, पुतुल देवी उपस्थित थीं.