पांच पंचायतों में हो रहा उपचुनावसूर्यगढ़ा. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड की रामपुर पंचायत में होने वाले मुखिया पद के उप चुनाव में शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तारीख थी. शुक्रवार को मुखिया पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया. रामपुर गांव निवासी शोभा देवी पति रामविलास सिंह, आराधना देवी पति प्रशांत कुमार, रूबी देवी पति रामानुज शर्मा एवं इंदिरा देवी पति लुखो शर्मा ने मुखिया पद के लिए नामांकन करवाया. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी रत्नेश कुमार ने बताया कि अन्य चार पंचायतों में पंच एवं वार्ड के दो-दो रिक्त पड़े पदों के लिए किसी उम्मीदवार द्वारा नामांकन नहीं करवाया गया. विदित हो कि आगामी एक मार्च को प्रखंड की पांच पंचायतों में उपचुनाव करवाया जाना है. इसे लेकर एक फरवरी से 6 फरवरी तक नामांकन का तिथि तय थी.धरना आज सूर्यगढ़ा. बिहार राज्य पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य पदाधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड के सूर्यगढ़ा व कजरा शिक्षांचल के शिक्षकों द्वारा एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के अध्यक्ष नंद शर्मा व कजरा शिक्षांचल के राजकुमार ने दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
नामांकन के अंतिम दिन चार उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया
पांच पंचायतों में हो रहा उपचुनावसूर्यगढ़ा. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड की रामपुर पंचायत में होने वाले मुखिया पद के उप चुनाव में शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तारीख थी. शुक्रवार को मुखिया पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया. रामपुर गांव निवासी शोभा देवी पति रामविलास सिंह, आराधना देवी पति प्रशांत कुमार, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement