लखीसराय : समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिला कृषि विभाग की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कृषि विभाग के प्रधान सचिव विवेक कमार सिंह ने की. बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि से संबंधित बिजली, नहर, नलकूप आदि कार्य समीक्षा की गयी. बैठक में सुखाड़ से प्रभावित जिला होने पर किसानों को विभिन्न सरकारी योजना से लाभान्वित किये जाने का निर्देश दिया गया है.
डीजल अनुदान के तहत स्वीकृत एक करोड़ एक लाख में से 34 लाख 97 हजार रुपये का आवंटन उपलब्ध है. बीडीओ द्वारा प्रखंड क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ दिये जाने का निर्देश प्रधान सचिव के द्वारा दिया गया. साथ ही साथ उन्होंने तोरीया, उड़द एवं कुरथी का बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वर्षा कम होने की स्थिति में सिंचाई के द्वारा खेती का निर्णय लिया.
मौके पर एडीएम सूर्यनारायण सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, योजना पदाधिकारी केडीराम, पीएचइडी के बिंदु भूषण एवं डीपीआरओ प्रमोद कुमार उपस्थित थे.