19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रलोभन में आकर रेलकर्मी ने गंवायें 60 हजार रुपये

लखीसराय : जिले के बड़हिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक में एक ठग द्वारा एक रेलकर्मी से 60 हजार रुपये ठग लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार को बड़हिया नपं के वार्ड 20 इंदुपुर निवासी झींगन पासवान के पुत्र रेल कर्मी सियाराम पासवान ने भारतीय स्टेट बैंक बड़हिया में अपने खाता से 60 […]

लखीसराय : जिले के बड़हिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक में एक ठग द्वारा एक रेलकर्मी से 60 हजार रुपये ठग लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार को बड़हिया नपं के वार्ड 20 इंदुपुर निवासी झींगन पासवान के पुत्र रेल कर्मी सियाराम पासवान ने भारतीय स्टेट बैंक बड़हिया में अपने खाता से 60 हजार रुपये निकाला.

जिसे दो ठगों ने देख लिया और उसके पास आकर पहुंचकर कहा कि वह घर से दो लाख रुपए लेकर भागा है. उसे वे रख लें तथा 60 हजार रुपये दे दें. सियाराम पासवान लालच में आ गया और बैंक के नीचे पहुंचकर विमल सिंह होटल पर पहुंच साठ हजार दे दिया और ठग से कथित दो लाख ले लिया.
जिसके बाद ठग 60 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया. ठगों के जाने के बाद जब सियाराम पासवान ने ठग के द्वारा दिये गये रुपये को गिना तो सारे रुपये जाली निकले. जिसके बाद उसका होश उड़ गया. मामले की शिकायत को लेकर उन्होंने थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी.
फिर बैंक जाकर मैनेजर को भी इसकी जानकारी दी तथा सीसीटीवी कैमरे से ठग का फोटो निकलवाया. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया इस तरह की सूचना उन्हें नहीं दी गयी है और न ही कोई शिकायत की गयी है. जबकि पीड़ित श्री पासवान ने बताया कि वह थाना गये थे, लेकिन शिकायत नहीं लिया गया और कहा कि ठग का फोटो दे देना पता चलेगा तो सूचना दे देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें