लखीसराय : जिलेभर में घना कोहरा एवं ठंड का प्रकोप लगातार जारी है, हालांकि शनिवार की सुबह 10:00 बजे के बाद धूप निकली, बाद में 4:00 बजे पूर्वाह्न अचानक आसमान में बादल छाये रहे एवं कंपकंपी भरी ठंडी हवा के बीच घना कोहरा का प्रकोप कायम हो गया.
Advertisement
कोहरा व ठंड का प्रकोप जारी, दिन के 10:00 बजे के बाद खिली धूप, तब मिली राहत
लखीसराय : जिलेभर में घना कोहरा एवं ठंड का प्रकोप लगातार जारी है, हालांकि शनिवार की सुबह 10:00 बजे के बाद धूप निकली, बाद में 4:00 बजे पूर्वाह्न अचानक आसमान में बादल छाये रहे एवं कंपकंपी भरी ठंडी हवा के बीच घना कोहरा का प्रकोप कायम हो गया. इसके चलते शाम ढलते ही लोगों में […]
इसके चलते शाम ढलते ही लोगों में ठंड का प्रकोप सताने लगा, अक्सर लोग अपने-अपने कार्यालयों एवं दुकान प्रतिष्ठान से काम करके ठंड को लेकर घर की ओर चलने लगे एवं बाजार में शाम के सात बजते ही पूर्णता प्राकृतिक कर्फ्यू का नजारा दिखने लगा. सड़क पर भी वाहनों का परिचालन काफी कम दिखी.
कोहरा एवं ठंडी हवा का प्रकोप तेज होने के चलते सड़कों पर वाहनों का रफ्तार काफी कम हो गया. जिले स्थित एनएच 80 एवं राजकीय सड़क पर भी बड़े वाहनों के द्वारा लाइट जलाकर वाहनों के परिचालन करते देखा गया, जबकि छोटे वाहन चलाने वाले एवं बाइक चलाने वाले लोग काफी संभलकर धीमी गति में अपने-अपने वाहनों का परिचालन करते दिखे.
इस बीच जिला मुख्यालय अवस्थित चौक-चौराहों पर नगर परिषद की ओर से जनसामान्य की शीतलहर एवं ठंड से राहत के लिए अलाव लगाने के लिए लकड़ी जलवाने की बंदोबस्त की गयी. चौक-चौराहों पर अलाव जलते हुए अंगीठी का लुत्फ उठाते पाये गये तो दूसरी ओर ठंडा हवा चलते ही लोगों की ओर से गर्म कपड़ों का उपयोग तेज हो गया.
जन सामान्य की ओर से ठंड का तेज होते ही अपने-अपने घरों में अलाव और अंगीठी हीटर एवं अन्य गर्म साधनों का उपयोग किया जाने लगा. इस बीच जिला प्रशासन की ओर से पांच जनवरी तक जिले के सभी प्रारंभिक एवं मध्य सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में जारी शीतलहर एवं भीषण ठंड के प्रकोप के मद्देनजर स्कूली छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन कार्य स्थगित कर दिये गये हैं.
वहीं इस अवधि में शिक्षकों के द्वारा अन्य विभागीय कार्यों का निपटारा जारी रखा गया है, भीषण ठंड एवं घने कोहरे का असर रेलवे के ट्रेन परिचालन पर भी पड़ा एवं अक्सर गाड़ियों की परिचालन निर्धारित समय से काफी विलंब से चली. इसके चलते कई यात्रियों को भी भीषण ठंड को लेकर अपने अपने गंतव्य रेलवे स्टेशनों पर कड़ाके की ठंड में जूते रहना पड़ा.
सुबह छाया घना कोहरा रहा, दिन चढ़ने पर हुए सूरज के दर्शन
मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा, दिन चढ़ने पर सूर्य का दर्शन हो पाया. सुबह से ही पछुआ हवा चलती रही. ग्रामीण क्षेत्रों में धूंध से पूरा वातावरण ढका रहा. सौ-दो सौ मीटर बाद कुछ भी दिखायी नहीं दे रहा था. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था.
शीतलहर में पानी की बूंदें टपक रही थी. विजीवलिटी कम होने से लोग घर से दोपहिया वाहन लेकर नहीं निकल पा रहे थे. सुबह 10 बजे बाद से धूप निकला और सूर्य का लोगों को दीदार हुआ, लेकिन ठंड व पछुआ हवा के तेज चलने से धूप बेअसर पड़ता दिखा. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही धीमी गति से चलती दिखी.
विजीवलिटी कम होने के कारण वाहनों में लाइट जला आवागमन करते दिखा, आसमान धूंधला बना रहा. जिससे लोगों को धूप असरदार नहीं मिल पाया. दिनचर्या भी काम-काज में प्रभावित ही रहा. आवश्यक काम के लिए ही लोग घरों से निकले. बच्चे व बुढ़े-बुजुर्ग चल रही शीतलहर व घना कोहरा से घरों में ही ज्यादातर दुबके रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement