लखीसराय : जिले के हलसी थाना के गेरुआपुरसंडा एवं शिवसेना सड़क पर मंगलवार को बाइक सवार दंपत्ति सहित बच्ची को पीछे से चार पहिया कार ने ठोकर मार दी जिससे कि दंपत्ति बुरी तरह जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार गेरुआ पुरसंडा निवासी शिक्षक अश्विनी कुमार अपने गांव से पत्नी निकिता कुमारी व तीन वर्षीय पुत्री हंसिका के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे, शिवसेना के समीप बाइक को पीछे से आ रही एक कार ने ठोकर मार दी जिससे कि बाइक पर सवार पति-पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गये.
Advertisement
सड़क हादसा में बच्चा सहित दंपत्ति घायल
लखीसराय : जिले के हलसी थाना के गेरुआपुरसंडा एवं शिवसेना सड़क पर मंगलवार को बाइक सवार दंपत्ति सहित बच्ची को पीछे से चार पहिया कार ने ठोकर मार दी जिससे कि दंपत्ति बुरी तरह जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार गेरुआ पुरसंडा निवासी शिक्षक अश्विनी कुमार अपने गांव से पत्नी निकिता कुमारी व तीन […]
पत्नी निकिता कुमारी मोटरसाइकिल से गिरकर बेहोश हो गयी जबकि पुत्री हंसिका भी कई जगह चोटिल हो गयी. वहीं बाइक के पीछे-पीछे जा रहे प्रशांत कौशल ने निकिता कुमारी के चेहरे को पानी से धोकर होश में लाया एवं बच्चे को हलसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रारंभिक उपचार कराकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया जबकि अश्विनी कुमार की हालत स्थिर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement