7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार टूटने से रात भर अंधेरे में डूबा रहा शहर

लखीसराय : सोमवार की रात को शहर के धर्मरायचक स्थित कुंदा पोखर के समीप 11 हजार वोल्ट की तार गिर जाने के कारण लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. सुबह नौ बजे के बाद तार जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गयी. तब लोगों को बिजली मुहैया कराया गया. बिजली तार गिरने से पुरानी बाजार, […]

लखीसराय : सोमवार की रात को शहर के धर्मरायचक स्थित कुंदा पोखर के समीप 11 हजार वोल्ट की तार गिर जाने के कारण लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. सुबह नौ बजे के बाद तार जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गयी. तब लोगों को बिजली मुहैया कराया गया. बिजली तार गिरने से पुरानी बाजार, गढ़ी विशनपुर के अलावा लगभग एक दर्जन गांव के लोग अंधेरे में रहने के लिए विवश हो रहे.

सोमवार की सुबह से ही बिजली की आंख-मिचौनी के कारण लोगों का पानी नहीं मिल सका. वहीं मोबाइल और इनवर्टर भी डिस्चार्ज हो गया. मंगलवार को 11 हजार वोल्ट का तार कुंडा पोखर में जोड़ने के एक-दो घंटे बाद ही किऊल नदी में 11 हजार वोल्ट का तार गिर पड़ा, जिसे जोड़ने के लिए मानव बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस तरह 24 घंटे के अंदर दो बार 11 हजार वोल्ट का तार टूटने की घटना घटी.
एक तरफ विद्युत विभाग के अधिकारी पुराने तार को बदलकर नये तार लगाने का दावा कर रहे है. वहीं बार-बार तार गिरने की घटना से लोगों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि नया तार को संवेदक विद्युत अधिकारी की मिली भगत से बेच दिया जाता है और तार बदलने की नौटंकी कर रहे है. इधर, कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार का कहना है कि तार बदला जा रहा है, लेकिन तार बदलने के लिए पोल गाड़ने में शहर के लोग ही अड़चन लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें