9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से मौसम सुहाना किसानों के चेहरे खिले

किशनगंज : कुर्लीकोट : गुरुवार को देर रात अचानक आई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. तो गलियारों में पानी जमा हो गया है. घंटों तक तेज हवाओं के साथ बिजली गर्जन के साथ जमकर हुई बारिश ने मौसम सुहावना के साथ सर्द भी बना दिया है, तो ठाकुरगंज-क़ुर्लीकोर्ट अंतर्गत अररिया-गलगलिया नेशनल हाइवे […]

किशनगंज : कुर्लीकोट : गुरुवार को देर रात अचानक आई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. तो गलियारों में पानी जमा हो गया है. घंटों तक तेज हवाओं के साथ बिजली गर्जन के साथ जमकर हुई बारिश ने मौसम सुहावना के साथ सर्द भी बना दिया है, तो ठाकुरगंज-क़ुर्लीकोर्ट अंतर्गत अररिया-गलगलिया नेशनल हाइवे पथ पर निर्माण हो रहे रोड ओवरब्रिज के समीप कीचड़ हो गई है. साइकिल, मोटरसाइकिल, पैदल, ऑटो, वैन, सहित छोटे वाहनों के लिए इस मार्ग से गुजरना फिलहाल किसी चुनौती से कम नहीं रह गई है.

दिनभर आसमान में बादल छाए रहें और ठंढ़ी सर्द हवाओं का असर दिखा. दूसरी तरफ जमकर हुई बारिश से किसानों के चेहरों पर मुस्कान खिल गई हैं. अनारस, चायपती, मक्का, केला सहित कई अन्य फसलों के लिए पूरी तरह से फायदेमंद साबित हुआ है. क्षेत्र के लाखों किसानों के करोड़ो रूपये बच गए है. खेतों में कई फिट तक पानी जम गई. कई सरकारी और गैर-सरकारी निर्माणाधीन कार्य भी बुरी तरह प्रभावित हुए है. इस वर्ष फसलों की पैदावार बढ़ने की पूर्ण उम्मीद है.
गलगलिया स्टेशन जानेवाली सड़क पर जलजमाव : गलगलिया स्टेशन जाने वाली सड़क का जलजमाव के कारण हाल बेहाल है. इस मुख्य सड़क पर जल जमाव से स्टेशन जाने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी सामना करना पड़ता है़ ज्ञात हो कि इस सड़क से होकर लोग बजार भी जाते है.
इस बजार मे सीमावर्ती बंगाल, पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के लोग बाजार करने आते हैं एवम इसी सड़क से ट्रेन पकड़ने के लिये स्टेशन आवागमन करते हैं. मगर बीते रात हुए बारिश से ही सड़क का हाल बेहाल हो गया है. ट्रेन पकड़ने जाने वाले यात्री वी यादव, रवि राय, संदीप शाह आदि लोगों ने बताया कि जल जमाव के कारण इस सड़क से होकर गुजरना मुश्किल हो गया है. इस सड़क से हो कर जाना यात्रियों की मजबूरी है.
स्टेशन जाने का मुख्य मार्ग यही है़ इसलिये इस होकर रोजाना सैकड़ों वाहन के साथ साथ बहुत से यात्री भी इस हो कर स्टेशन जाते है़ यही नहीं गलगलिया का मुख्य बजार भी जाने का मुख्य मार्ग यही सड़क है़ जलजमाव से लोगों को बजार अपने जरूरत की सामानों की खरीदारी के लिये भी इसी सड़क हो कर बाजार जाते हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने की मांग संबंधित विभाग से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें