बहादुरगंज : प्रशासनिक कुव्यवस्था के बीच स्थानीय नप क्षेत्र अंतर्गत यहां की चुनिंदे सड़कें व गली-कूचे अभी से ही जलजमाव की चपेट में हैं. बेमौसम हुई पहली बरसात ने ही इस तथ्य को धरातल पर ला दिया है, जो प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलकर रख देता है. खासकर बहादुरगंज-दिघलबैंक मुख्य सड़क पर यहां के रजिस्ट्री ऑफिस से दक्षिण हरिनगर चौक के बीच जलजमाव का नजारा किसी हैरतअंगेज से कम नहीं.
Advertisement
हल्की बारिश में ही गली-कूचे में जल जमाव से आम जन परेशान, प्रशासनिक व्यवस्था की खुली पोल
बहादुरगंज : प्रशासनिक कुव्यवस्था के बीच स्थानीय नप क्षेत्र अंतर्गत यहां की चुनिंदे सड़कें व गली-कूचे अभी से ही जलजमाव की चपेट में हैं. बेमौसम हुई पहली बरसात ने ही इस तथ्य को धरातल पर ला दिया है, जो प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलकर रख देता है. खासकर बहादुरगंज-दिघलबैंक मुख्य सड़क पर यहां के रजिस्ट्री […]
मामूली सा क्या जो बारिश हुई, मुख्य सड़क व बाजार में स्थित उक्त स्थल जलजमाव के जबर्दस्त चपेट में चला जाता है. जिससे सड़क किनारे अपना रोजी-रोजगार, व्यवसाय चला रहे लोग इस कुव्यवस्था पर उंगली उठाने से पीछे नहीं. व्यवस्था के आलम में सड़क किनारे निवास कर रहे लोगों की परेशानी का भी क्या कहना.
सबसे ज्यादा मुश्किलें तो इस मुख्य सड़क से आवाजाही कर रहे हरतबके के राहगीरों या फिर छोटे-बड़े वाहन चालकों को भी झेलनी पड़ती है. जहां व्यस्ततम इस पथ पर जरुरतमंद यात्रियों को जलजमाव के बीच तकरीबन एक फीट पानी होकर आवाजाही करना पड़ता है. जहां संबंधित लोग आये दिन ही प्रशासनिक कुव्यवस्था को कोसने से पीछे नहीं.
बावजूद इसके नप प्रशासन या फिर संबंधित विभाग पीडब्ल्यूडी अबतक इतने बड़े गंभीर समस्या से विमुख बना हुआ है. जानकारों की सुनें तो मामले की शिकायत से कई दफे नगर प्रशासन व विभागीय अधिकारी को भी अवगत करवाया जा चुका है. परंतु नतीजा वही ढाक के तीन पात के कहावत को चरितार्थ करने में लगा है.
इतना ही नहीं जब बेमौसम बरसात में मुख्य सड़क की परिस्थिति किसी बड़े संकट से कम नहीं तो आगामी बरसात के मौसम में यहां के नजारे का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है. जलजमाव से प्रभावित व्यापारियों व आमजनों ने जिला प्रशासन का ध्यान नप क्षेत्र अंतर्गत सर्वाधिक व्यस्ततम इस मार्ग पर भीषण जलजमाव की परिस्थिति की तरफ आकृष्ट करवाते हुए समय रहते ही यथोचित प्रशासनिक पहल का आग्रह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement