13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब बरामद, शराब के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार

लखीसराय : जिला के जीआरपी, उत्पाद थाना पुलिस सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में होली व आसन्न चुनाव को लेकर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में भारी मात्रा में देशी विदेशी महुआ शराब बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उत्पाद थाना द्वारा की गयी कारवाई में कई […]

लखीसराय : जिला के जीआरपी, उत्पाद थाना पुलिस सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में होली व आसन्न चुनाव को लेकर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में भारी मात्रा में देशी विदेशी महुआ शराब बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं उत्पाद थाना द्वारा की गयी कारवाई में कई शराब बनाने बाली भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया. हजारों किलो जावा महुआ को बर्बाद किया गया. उत्पाद विभाग द्वारा की गयी अलग अलग अड्डों पर छापामारी में 110 लीटर महुआ शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं किऊल जी आरपी थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न ट्रेनों में छापामारी कर 13131 अप कोलकाता-पटना एक्सप्रेस के विभिन्न बोगियों के शौचालय, बोगियों के बीच ज्वाइंट के नीचे रस्सी से बंधा हुआ बोरा थैला से तस्करी के माध्यम से ले जा रहे देशी-मसालेदार का बड़ी खेप बरामद किया गया है.
जिसकी पुष्टि करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उक्त ट्रेन के अलग अलग बोगियों से विभिन्न रंग के प्लास्टिक के कुल 17 बोरों थैलों में रखे 200 एम एल के पाउच में 549 लीटर देशी व देशी मसालेदार शराब बरामद किया गया है. जिसमें झारखड निर्मित 388 लीटर देशी मसालेदार एवम 210.8 लीटर देशी शराब शामिल है.
जीआरपी थानाध्यक्ष श्री सिंह के अनुसार ग्यारह विभिन्न बोरो थैलों में 200 एमएल के 1690 देशी मसालेदार एवं छह अलग अलग प्लास्टिक के बोरो में बंद 200 एमएल के 1054 देशी शराब पाउच में बरामद किया गया है. अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर शराब जप्त कर लिया है .
उत्पाद थाना पुलिस ने 110 लीटर देशी शराब बरामद, 15 सौ किलो जाबा महुआ को किया नष्ट : दूसरी ओर उत्पाद थाना पुलिस द्वारा गंगटा गांव में की गयी छापामारी में 110 लीटर महुआ शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र चौधरी के अनुसार उत्पाद निरीक्षक अस्मिता प्रीतम के नेतृत्व में टाउन थाना क्षेत्र के महुआ शराब निर्माण आपूर्ति के लिए विख्यात गंगटा गांव में वृहत रूप से करवाई करते हुए करीब पांच भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया.
गांव के समीप पोखर में करीब 20 अलग अलग प्लास्टिक ड्रम में गाड़ के शराब तैयार करने के लिए रखे गये 1500 किलोग्राम से अधिक जावा महुआ को बर्बाद किया गया.
छापामारी के दौरान तीन अलग अलग अड्डों से कुल 105 लीटर चुलाई महुआ शराब बरामद किया गया है. बरामद शराब को ले गंगटा निवासी श्याम केवट के पुत्र कैलाश केवट व देवनंदन केवट के पुत्र रामू केवट को फरारी दिखाते हुए मामला अंकित किया गया है. वही गंगटा गांव से पॉलीथिन में रखे गमछा में बांधे महुआ शराब लेकर आने के क्रम में अशोक धाम के समीप दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी पोखर निवासी राभजन साव के पुत्र महेंद्र साव, टुनटुन साव के पुत्र दीपक साव शामिल है.
किऊल थाना क्षेत्र में पांच लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार
किऊल थाना पुलिस द्वारा पांच लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक को धर दबोचा लिया गया है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार के अनुसार गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवक सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर निबासी उमेश साव का पुत्र निरंजन साव है .
रामगढ़ चौक थाना पुलिस भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
रामगढ़ चौक थाना पुलिस द्वारा नंदनामा मुसहरी में छापामारी कर विदेशी शराब बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष धीरेंद्र पाठक के अनुसार गुप्त सूचना पर छापेमारी में नंदनामा मुसहरी निवासी स्वारथ तांती के पुत्र गौतम तांती के घर से छह कार्टून में रखे 750 एम एल के 72 बोतल रॉयल स्टेग व्हिस्की, 375 एम एल के 40 पीस रॉयल स्टेग ब्लू व्हिस्की, 180 एमएल के 182 पीस रॉयल स्टेग व्हिस्की, 180 एम एल के ऑफिसर चॉइस व्हिस्की 182 पीस बिदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब के साथ गौतम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें